ADVERTISEMENT

July WPI Inflation: लगातार चौथे महीने घटी थोक महंगाई दर, जुलाई में 1.36% की गिरावट

ईंधन-बिजली की थोक महंगाई दर जून के 12.63% की गिरावट के मुकाबले घटकर -12.79% रही है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:53 PM IST, 14 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

July WPI: महंगाई के मोर्चे पर इस बार भी राहत की खबर है. थोक महंगाई दर में पिछले 4 महीने से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce & Industry) की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2023 में थोक महंगाई दर जुलाई, 2022 की तुलना में (-) 1.36% है.

हालांकि मासिक आधार पर 'अंतर' की बात करें तो जून के -4.12% के मुकाबले आंकड़े ज्‍यादा दिख रहे हैं. यानी मासिक आधार पर इसमें 2.76% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

लगातार गिरावट क्‍यों?

अप्रैल में WPI इनफ्लेशन का आंकड़ा -0.92% रहा था, जबकि मई में -3.61 और जून में -4.12 रहा था. अब जुलाई में ये आंकड़ा -1.36% है. यानी चार महीने से लगातार आंकड़े माइनस में चले आ रहे हैं.

मंत्रालय के अनुसार, थोक महंगाई दर में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट, मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल्स, केमिकल्‍स और केमिकल प्रोडक्ट्स, टेक्सटाइल्स, फूड प्रोडक्‍ट्स, नॉन-फूड आर्टिकल्स की कीमतों में आई कमी की वजह से दर्ज की गई है.

जुलाई में थोक महंगाई दर (MoM)

  • प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर -2.87% से बढ़कर 7.57% (MoM)

  • ईंधन-बिजली की थोक महंगाई दर -12.63% से घटकर -12.79% (MoM)

  • मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई -2.71% से बढ़कर -2.51% (MoM)

  • जुलाई में थोक खाद्य महंगाई दर -1.24% से बढ़कर 7.75% रही (MoM)

  • जुलाई में थोक कोर महंगाई दर -2.0% से घटकर -2.2% (MoM)

जुलाई WPI प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 7.57% बढ़ी है, जबकि पिछले महीने जून में इसमें (-) 2.87% की गिरावट रही थी. ईंधन-बिजली की थोक महंगाई दर जून के 12.63% की गिरावट के मुकाबले घटकर -12.79% रही है

जुलाई में थोक खाद्य महंगाई दर में 7.75% की बढ़ोतरी रही है, जबकि जून में इसमें 1.24% की गिरावट दर्ज की गई थी. मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई जुलाई में 2.51% गिरी थी, जबकि जून में 2.71% की गिरावट दर्ज की गई थी. जुलाई में WPI कोर महंगाई दर में 2.2% की गिरावट रही है, जून में इसमें 2.0% की गिरावट दर्ज की गई थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT