अमेजॉन (Amazon.com Inc.) में एक बार फिर से छंटनियों का सिलसिला शुरू हो गया है. ई-कॉमर्स क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने अपने डिवाइस और सर्विस डिपार्टमेंट से करीब 100 पदों को खत्म कर दिया है, जो एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट और किंडल ई-रीडर सहित कई प्रोडक्ट्स पर काम करते हैं. ताजा छंटनी इस बात की ओर इशारा करती है कि अमेजन अपने कॉरपोरेट कर्मचारियों की संख्या में तेजी से कटौती करने की कोशिश में जुटा हुआ है.
अमेजॉन ने कहा कि ये छंटनी संगठन को और अधिक कुशल बनाने के लिए की गई है, ये कदम अमेजॉन के व्यापक लागत-कटौती कोशिशों का हिस्सा है. अमेजन की प्रवक्ता क्रिस्टी श्मिट ने बुधवार को एक बयान में कहा, 'हमारी टीमों और कार्यक्रमों को अधिक कुशलता से संचालित करने और हमारे प्रोडक्ट रोडमैप के साथ बेहतर तालमेल बनाने के लिए हमारे चल रहे काम के हिस्से के रूप में, हमने कुछ भूमिकाओं को खत्म करने का कठिन फैसला लिया है.' 'हम ये निर्णय हल्के में नहीं लेते हैं, और हम प्रभावित कर्मचारियों को उनके बदलावों के दौरान समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं'.
साल 2022 में, अमेजॉन के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एंडी जेसी ने अमेजॉन की कॉरपोरेट जॉब में कटौती का अब तक का सबसे बड़ा दौर शुरू किया था, जिसने कंपनी में 27,000 पदों को खत्म कर दिया.
तब से जनवरी में इसकी टेलीकम्यूनिकेशंस यूनिट समेत कुछ खास डिपार्टमेंट्स को लक्षित करके छंटनियों के कई राउंड हो चुके हैं. 31 मार्च तक अमेजॉन के पास 15.6 लाख फुल और पार्ट-टाइम कर्मचारी थे. जो एक साल पहले की तुलना में 3% ज्यादा है. कंपनी का वर्कफोर्स ज्यादातर इसके वेयरहाउस और डिलीवरी नेटवर्क में प्रति घंटा लॉजिस्टिक्स कर्मचारियों से बना है.
अमेजॉन की डिवाइस टीम में नौकरियों में कटौती की खबर पहले ही रॉयटर्स ने दे दी थी. माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को कहा कि वो प्रबंधन के स्तरों को कम करने के लिए लगभग 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी.