प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को BIMSTEC (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन) देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए 21-सूत्रीय एक्शन प्लान पेश किया.
इसमें भारत के UPI को BIMSTEC देशों के पेमेंट सिस्टम्स से जोड़ने और BIMSTEC चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना जैसे कई अहम प्रस्ताव शामिल हैं.
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में प्रधानमंत्री मोदी ने छठे BIMSTEC शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये मंच वैश्विक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा, 'हमें इसे और मजबूत करना चाहिए और आपसी सहयोग को बढ़ाना चाहिए. इसी संदर्भ में मैंने 21-सूत्रीय कार्ययोजना प्रस्तावित की है.'
BIMSTEC देशों की जरूरतों को समझने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक अध्ययन किया जाएगा.
भारत का UPI सिस्टम BIMSTEC देशों से जोड़ा जाएगा, जिससे व्यापार, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
BIMSTEC चैंबर ऑफ कॉमर्स की स्थापना होगी और हर साल व्यापार शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देने के तरीकों की भी खोज होगी.
भारत में सस्टेनेबल मैरीटाइम ट्रांसपोर्ट सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे समुद्री नीतियों, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा.
BIMSTEC समुद्री परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है, जिससे व्यापार और शिपिंग क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा.
PM मोदी ने कहा, 'हिंद महासागर को मुक्त, सुरक्षित और स्थिर बनाए रखना हमारी साझा प्राथमिकता है.'
BIMSTEC देशों के लिए नैनो सैटेलाइट निर्माण, प्रक्षेपण (Launch) और डेटा इस्तेमाल की सुविधा मिलेगी.
BIMSTEC छात्रों के लिए भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (FRI) और नालंदा विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति मिलेगी.
कैंसर देखभाल के लिए टाटा मेमोरियल सेंटर BIMSTEC देशों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा.
पारंपरिक चिकित्सा और कृषि क्षेत्र में शोध व ज्ञान साझा करने के लिए दो नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे.
एक्शन प्लान के तहत BODHI (BIMSTEC for Organised Development of Human-Resource Infrastructure) पहल शुरू की जाएगी, जिसके तहत हर साल BIMSTEC देशों के 300 युवाओं को भारत में प्रशिक्षित किया जाएगा.
इस साल भारत में BIMSTEC पारंपरिक संगीत महोत्सव आयोजित होगा.
BIMSTEC युवा नेताओं का सम्मेलन, हैकाथॉन और एथलेटिक्स मीट इस साल भारत में होगी.
पहले BIMSTEC गेम्स का आयोजन 2027 में भारत में किया जाएगा.
PM मोदी ने कहा कि हाल ही में म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से हमें आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए भारत में BIMSTEC सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट की स्थापना का प्रस्ताव दिया गया है. साथ ही, BIMSTEC आपदा प्रबंधन एजेंसियों का चौथा संयुक्त अभ्यास इस साल भारत में आयोजित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम सभी मिलकर BIMSTEC को और ऊर्जा देंगे और हमारा युवा वर्ग इसमें नेतृत्व करेगा.'