ADVERTISEMENT

Trump-Musk Bromance: ट्रंप और मस्क की यारी, क्या आगे भी रहेगी जारी? इन 6 मुद्दों पर हो सकता है टकराव!

अगर ट्रंप OpenAI को बढ़ावा देते हैं, तो क्या अपनी खुद की AI कंपनी के चलाने वाले मस्क चुपचाप बैठे रहेंगे? अगर ट्रंप, जेफ बेजोस की बात सुनेंगे तो क्या मस्क ये बर्दाश्त कर पाएंगे?
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:07 PM IST, 19 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिका में एक बार फिर से ट्रंप युग (Trump Era) की शुरुआत हो रही है. अमेरिकी चुनाव से पहले दावेदारी से लेकर चुनावी कैंपेन तक डॉनल्‍ड ट्रंप का काफी विरोध हुआ, लेकिन कई नेता, उद्योगपति, सिलेब्रिटी और दिग्‍गज उनके साथ खड़े रहे. 

ट्रंप के समर्थन में मजबूती के साथ खड़े रहने वालों में सबसे अहम नाम है, दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क का. मस्‍क ने न केवल ट्रंप के समर्थन में रैलियां की, बल्कि उनके चुनावी कैंपेन के लिए खुल कर पैसे भी खर्च किए. 

ट्रंप ने चुनाव के दौरान ही कह दिया था कि जीत के बाद एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी और खबरों के मुताबिक, वे वादा निभाने वाले भी हैं.  हालांकि कल किसने देखा है?

मस्‍क के साथ ट्रंप का मजाक!

ट्रंप ने पिछले गुरुवार को फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में एलन मस्क के बारे में मजाक करते हुए कहा, ‘मैं उसे यहां से नहीं निकाल सकता.' आगे उन्‍होंने कहा, 'मुझे उसका यहां होना भी पसंद है. उसने बहुत शानदार काम किया है, उसका दिमाग अविश्वसनीय है.’

ट्रंप ने भले ही ये बातें मजाक में कही हो, लेकिन इसके अलग मायने भी निकाले जा रहे हैं. NDTV World ने AFP की रिपोर्ट के हवाले से ये आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में ट्रंप और मस्‍क के बीच मतभेद भी हो सकते हैं. 

AFP ने 6 संभावित मुद्दों का एनालिसिस किया है, जिन पर मस्‍क और ट्रंप के बीच टकराव हो सकते हैं.

तो आइए समझने की कोशिश करते हैं कि क्या दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति और अमेरिका के नए राष्ट्रपति के बीच का रिश्ता, कुछ प्रमुख नीतिगत मतभेदों और उनकी खुद की पसंद-नापंसद से बच पाएगा?

1).  एक मयान में दो तलवार! 

एलन मस्क और डॉनल्‍ड ट्रंप, दोनों को 'बॉसगिरी’ पसंद है. मस्‍क को उनकी ‘कट्टर’ शैली और उन्मुक्त कार्यशैली के लिए जाना जाता है. वे अपनी कंपनियों को पर्सनल व्यक्तिगत जागीर के रूप में चलाते हैं जिसमें उनके अधिकार को शायद ही कभी चुनौती दी जाती है.

फैक्टरी प्रॉडक्‍शन लाइंस से लेकर बोर्डरूम तक, वो अपनी आक्रामक शैली के साथ अपना काम करने के आदी हैं. इसके कारण वो लोगों को मौके पर ही नौकरी से निकाल देते हैं और कभी-कभी सार्वजनिक रूप से उनके विवेक का अपमान भी करते हैं. 

डॉनल्‍ड ट्रंप भी एक बिजनेस टाइकून है और वे भी सार्वजनिक रूप से कर्मचारियों को निकालने और लोगों को अपमानित करने के शौकीन हैं. वे अपने प्रति पूरी वफादारी चाहते हैं और कामयाबी के पलों को किसी के साथ साझा करने से कतराते रहे हैं. उनके पूर्व सहयोगियों का कहना है कि वो अपने सलाहकारों और कैबिनेट मेंबर्स को एक-दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल करना भी पसंद करते हैं.

एक्सियोस समाचार साइट के अनुसार, एलन मस्क का कथित तौर पर पिछले सप्ताह ट्रंप के ट्रांजीशन अधिकारी बोरिस एप्स्टीन के साथ पहला सार्वजनिक विवाद हुआ था और उन्होंने शनिवार को अमेरिकी ट्रेजरी सचिव के लिए अरबपति हॉवर्ड लुटनिक का खुले तौर पर समर्थन किया, जिससे उनके प्रभाव का पता चला. 

2). जलवायु परिवर्तन 

मस्क ने 2004 में ग्लोबल वार्मिंग की चिंता किए बिना आंशिक रूप से टेस्ला में निवेश किया था. 2017 में उन्होंने USA को पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से बाहर निकालने के तत्कालीन राष्ट्रपति के फैसले का विरोध करने के लिए ट्रंप की बिजनेस एडवायजरी काउंसिल से इस्तीफा दे दिया था.

मस्क ने उस समय ट्विटर पर लिखा था, ‘जलवायु परिवर्तन वास्तविक है. पेरिस समझौता छोड़ना अमेरिका या दुनिया के लिए अच्छा नहीं है.’

ट्रंप, जिन्होंने जलवायु परिवर्तन को ‘धोखा’ कहा है, उनसे व्यापक रूप से उम्मीद की जाती है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के 2020 में पेरिस समझौते में फिर से शामिल होने के बाद वे फिर अमेरिकी प्रतिबद्धताओं को छोड़ देंगे.

वहीं, मस्क ने हाल ही में अपने विचार बदल दिए हैं, उन्होंने अगस्त में X पर एक लाइव बातचीत के दौरान ट्रंप से कहा था कि अगर अब से 50-100 साल बाद हम बेहतर स्थिति में होते हैं तो मुझे लगता है कि ये  शायद ठीक होगा.' 

दुनिया की टॉप क्‍लाइमेट साइंस इंस्‍टीट्यूट, संयुक्त राष्ट्र के IPCC का कहना है कि 2030 के दशक की शुरुआत में औसत वैश्विक तापमान (Global Temperature) प्री-इंडस्ट्रियल टाइम से 1.5C ऊपर पहुंचने की राह पर है. ये इकोसिस्टम के लिए प्रमुख परिणामों वाला एक महत्वपूर्ण लेवल है.

3). एनर्जी ट्रांजीशन 

एनर्जी लेवल में बदलाव पर मस्क का बड़ा दांव लगा है. उनकी कंपनी टेस्ला ने इलेक्ट्रिक कारों से खूब मुनाफा कमाया है. कंपनी घरेलू बैटरी तकनीक और सौर ऊर्जा से चलने वाली सोलर प्‍लेट भी विकसित की हैं. 

ट्रंप ने ‘ड्रिल, बेबी, ड्रिल’ का कमिटमेंट करते हुए चुनावी कैंपेन किया है और उम्मीद है कि वो नए बायो-फ्यूल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और परमिट को हरी झंडी दिखाएंगे. यहां तक ​​​​कि तेल और गैस कंपनियों के लिए जमीन भी तैयार करेंगे. 

मस्क ‘माइन-एंड-बर्न हाइड्रोकार्बन इकोनॉमी’ का मजाक उड़ाते रहे हैं, जबकि ट्रंप खुले तौर पर समर्थन करते रहे हैं.

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने अपने ऊर्जा सचिव के रूप में क्रिस राइट को नामित किया है, जिन्‍होंने पिछले साल जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा परिवर्तन को सार्वजनिक रूप से खारिज कर दिया था.

4). चीन और ट्रेड वॉर

चीन पर ट्रंप का आक्रामक रुख और दुनिया की दो सबसे बड़ी इकोनॉमीज के बीच ट्रेड वार का खतरा अरबपतियों के बीच संबंधों में एक और बड़ा कांटा बन सकता है. 

टेस्ला के लिए चीन एक प्रमुख बाजार है, जहां कंपनी की ‘गीगाफैक्ट्री’ भी है. कंपनी तेजी से बढ़ते घरेलू मैन्‍युफैक्‍चरर्स के साथ कंपटीशन में लगी है.  

मस्क ने कभी भी चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के बारे में एक शब्‍द भी निगेटिव नहीं कहा है. वे हमेशा इससे बचते हैं. लेकिन अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो, जिसे ट्रंप ने विदेश मंत्री के तौर पर नॉमिनेट किया है, वे चीन के विरोधी रहे हैं. यानी चीन के मुद्दे पर रुबियो, मस्‍क के सामने खड़े होंगे. 

5). 'DOGE' को खुली छूट 

अपनी खुद की कंपनियों में कॉस्‍ट कटिंग करने वाले मस्क को ट्रंप ने ‘सरकारी दक्षता विभाग (DOGE)’ का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है, जो सरकारी खर्च में कटौती करेगा. 

हालांकि, वेलफेयर प्रोग्राम्‍स खत्‍म करने की योजनाओं को लगभग निश्चित रूप से गंभीर राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ेगा, यहां तक कि रिपब्लिकन भी इसका विरोध करेंगे. 

जैसे-जैसे मध्यावधि चुनाव की स्थिति नजदीक आएगी, चाहे वो गरीबों के लिए मेडिकल एड हो या अन्य सरकारी योजनाएं हो, ट्रंप की राजनीतिक प्राथमिकताएं, एलन मस्‍क से अलग हो सकती हैं.  

6). बिग टेक का बॉस

सिलिकॉन वैली की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों के साथ मस्क के दूसरे उद्योगपतियों के साथ जटिल रिश्ते और व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता दशकों पुरानी है. ट्रंप प्रशासन के हिस्से के रूप में उनसे हितों के  टकराव की खूब आशंका है.  

जैसे कि अगर ट्रंप OpenAI को बढ़ावा देते हैं, तो क्या अपनी खुद की AI कंपनी के चलाने वाले मस्क चुपचाप बैठे रहेंगे? OpenAI माइक्रोसॉफ्ट समर्थित स्टार्टअप रहा है, जिसे एक दशक पहले शुरू करने में मस्क ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और फिर बाद में वे अलग हो गए. 

अगर ट्रंप, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की बात सुनेंगे तो क्या मस्क ये बर्दाश्त कर पाएंगे? क्या मस्क ये बर्दाश्त कर पाएंगे कि SpaceX का कोई प्रतिद्वंद्वी व्हाइट हाउस के भीतर तक पहुंच बनाना वाले हो?

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT