कनाडा की ट्रेड मिनिस्टर (Canada Trade Minister) मैरी NG का कहना है कि हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) मर्डर की जांच पूरी होने तक कनाडा और भारत के बीच व्यापारिक बातचीत लंबित रहेगी.
ये व्यापारिक बातचीत प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) द्वारा भारत पर हत्या में शामिल होने के सार्वजनिक आरोप लगाए जाने से पहले से होल्ड पर है.
एशिया-पैसेफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंची मैरी ने कहा, 'सरकार को आप सुन ही चुके हैं कि ये जांच कितनी अहम है. आखिर एक कनाडाई नागरिक की कनाडा की ही जमीन पर हत्या हुई है. हम पहले इस जांच को खत्म होने देंगे.'
कनाडा ने इस साल गर्मियों में बिना किसी स्पष्टीकरण के व्यापारिक बातचीत बंद कर दी थी,
मैरी ने कहा, 'ट्रेड मिनिस्टर के तौर पर मेरा काम ये है कि भारत में कनाडाई बिजनेसेज और निवेशकों को जो मदद मिल रही है, वह जारी है. फिलहाल हम यही काम कर रहे हैं.'
जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकी अधिकारियों ने भारत से जांच में मदद करने के लिए कहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत के हत्या में शामिल होने के आरोपों को बेतुका बताया है.
हालांकि भारत APEC का सदस्य नहीं है. लेकिन भारत अमेरिका के नेतृत्व वाले इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (IPEF) का हिस्सा है. कनाडा ने पिछले साल IPEF में शामिल होने की इच्छा जताई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, जापान, कोरिया और फिलीपींस भी शामिल हैं.