इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन से हमले की खबर सामने आई है. इजरायल की सरकार ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास की ओर एक ड्रोन से हमला किया गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
अभी हाल ही में इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमास के नए चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया. इसके बाद नेतन्याहू ने कहा था कि युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है.
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, इजरायली सरकार ने बताया कि लेबनान की ओर से गोलीबारी को लेकर शनिवार सुबह इजरायल में सायरन बज उठा और इसके साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सैसरिया स्थित आवास की ओर ड्रोन अटैक किया गया.
प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री आवास पर जिस समय ये हमला किया गया, उस समय संयोग से न तो PM नेतन्याहू मौजूद थे और न ही उनकी पत्नी. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से जंग जारी है. इस जंग में हमास की ओर से हिज्बुल्लाह ने भी इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि इजरायज ने दोनों ही प्रतिबंधित संगठनों के कई कमांडरों को मार गिराया है.