दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक ईबे (EBay) में बड़ी छंटनी की तैयारी है. ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक ईबे 1,000 लोगों को नौकरी से निकालेगी, जो कि उसके फुल टाइम कर्मचारियों का 9% हिस्सा है. ईबे ने बताया है कि वो अपने बाहरी कॉन्ट्रैक्टर्स के काम को भी कम करेगी.
ईबे का कहना है कि उसका स्टाफिंग और खर्च उसकी ग्रोथ से ज्यादा हो गया है. ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा कि उसे चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के सामने और ज्यादा चुस्त होने की जरूरत है.
कंपनी का कहना है हम अपनी रणनीति के मुताबिक आगे बढ़े रहे हैं, लेकिन हमारे कर्मचारियों की कुल संख्या और खर्चे हमारी बिजनेस ग्रोथ से आगे निकल गए हैं. इससे निपटने के लिए हम संगठनात्म बदलाव लागू कर रहे हैं.
छंटनी का ये ऐलान ईबे की तरफ से एक साल में दूसरी बार किया गया है. इसके पहले ईबे ने फरवरी 2023 में कहा था कि वो महामारी के बाद ई-कॉमर्स में आए बूम के बाद कंज्यूमर खर्चों में धीमापन देखा गया है, इसलिए करीब 500 कर्मचारियों को जो कि उसके कुल वर्कफोर्स का 4% हैं, उन्हें बाहर किया जाएगा.
टेक इंडस्ट्री पर बारीकी से नजर रखने वाली कंपनी Layoffs.fyi ने बताया कि ईबे अब अमेजन और गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट सहित 60 से ज्यादा टेक कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिन्होंने इस साल करीब 11,000 लोगों को नौकरी से निकाला है.
अमेजन और वॉलमार्ट के बढ़ते दबदबे की वजह से ईबे का मार्केट शेयर कम हुआ है और धीरे-धीरे कंपनी के कुछ हिस्से बेचती जा रही है. कंपनी के CEO जेमी इयानोन साइट के लिए लग्जरी घड़ियों और दूसरी कलेक्शन वाली चीजों के लिए बाजार में जगह तलाश रहे हैं, साथ ही रीफर्बिश्ड आइटम्स पर भी फोकस कर रहे हैं, जिससे कम लागत वाले ग्राहकों की डिमांड पूरी की जा सके.