ADVERTISEMENT

एलन मस्क ने किया कमाल, एक ही दिन में कमा लिए 3,350 करोड़ डॉलर, जेफ बेजोस को छोड़ा पीछे

मस्क ने वेबकास्ट पर अगले साल गाड़ियों की बिक्री में 30% की ग्रोथ का अनुमान लगाया, और घोषणा की कि साइबरट्रक ने तिमाही नतीजों में पहली बार प्रॉफिट दर्ज किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:13 PM IST, 25 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एलन मस्क ने कमाल कर दिया हैं. दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स की संपत्‍त‍ि में एक द‍िन में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. गुरुवार को मस्क ने अपनी कुल नेट वर्थ में $33.5 बिलियन (3350 करोड़ डॉलर) जोड़े. मस्‍क की संपत्‍त‍ि में ये उछाल वॉल स्‍ट्रीट जनरल पर टेस्‍ला के शेयरों में 22% की तेजी के बाद आया है.

टेस्ला ने 2023 की गर्मियों के बाद से अपना सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा दर्ज किया है. मस्क ने रिलीज के बाद वेबकास्ट पर अगले साल गाड़ियों की बिक्री में 30% की ग्रोथ का अनुमान लगाया है और बताया है कि साइबरट्रक ने तिमाही नतीजों में पहली बार प्रॉफिट दर्ज किया है.

टेस्ला के शेयरों में ये शानदार तेजी निराशाजनक कमाई के चार लगातार तिमाहियों के बाद देखने को मिली है, जो डिमांड की कमी की वजह से जूझ रहा है.

जेफ बेजोस को छोड़ा पीछे

ब्‍लूमबर्ग ब‍िलेन‍ियर इंडेक्‍स के अनुसार 24 घंटे के दौरान संपत्‍त‍ि में आए 3350 करोड़ डॉलर के उछाल के साथ मस्‍क की कुल नेटवर्थ 27,000 करोड़ डॉलर हो गई है. उनके बाद दूसरे नंबर पर 20,900 करोड़ डॉलर के साथ जेफ बेजोस हैं, इस तरह दोनों के बीच 6,100 करोड़ डॉलर का फासला है.

मस्क रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप को समर्थन देने के लिए भी सुर्खियों में हैं. पिछले कुछ हफ्तों में, उन्होंने ट्रंप के साथ पेंसिल्वेनिया में प्रचार किया है और अपने स्वयं के सुपर PAC पर 7.5 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं, जिसमे रिपब्लिकन गेट-आउट-द-वोट प्रयासों और डिजिटल विज्ञापन शमिल है.

टेस्ला की कमाई जारी होने के बाद वेबकास्ट में, मस्क ने कहा उम्मीद है कि टेस्ला 2026 में साइबरकैब रोबोटैक्सी (Cybercab robotaxis) शुरू कर देगी और कंपनी की योजना हर साल 20 लाख से 40 लाख यूनिट बनाने की है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT