ADVERTISEMENT

Musk Leaving Trump Govt: 'समय समाप्ति की घोषणा'; मस्‍क ने ट्रंप प्रशासन से ली विदाई, DOGE क्‍यों छोड़ा?

Musk Left Trump Govt: टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में अपनी भूमिका को अलविदा कह दिया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:58 AM IST, 29 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मशहूर शायर मिर्जा गालिब का एक शेर है- 'बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले, बहुत निकले मेरे अरमां, मगर फिर भी कम निकले'. क्‍या अमेरिका की ट्रंप सरकार से दिग्‍गज टेक कारोबारी एलन मस्‍क की विदाई कुछ इसी तरह हुई है?

टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप की सरकार में अपनी भूमिका को बाय-बाय कह दिया है. मस्क 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)' यानी सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख थे. उनका काम मोटा-मोटी, सरकार की फिजूलखर्ची रोकना या कम करना था.

ट्रंप की जीत में मस्‍क की बड़ी भूमिका रही और जीत के बाद सरकार में उन्‍हें अहम भूमिका भी मिली. अब जबकि मस्‍क ने विदाई ली है तो कहा है कि DOGE को सरकार की विफलताओं के लिए 'बलि का बकरा' बना दिया गया है.

उन्होंने ये भी माना कि वे अपने सारे लक्ष्य पूरे नहीं कर सके. यानी मस्‍क के अरमां तो बहुत थे, लेकिन उनमें से कम ही निकले और शायद काफी कुछ करना बाकी रह गया. बहरहाल, सरकार में मौका देने के लिए उन्‍होंने राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद कहा.

2 फैक्‍ट: ट्रंप की आलोचना, कोर्ट में मुकदमा!

मस्क का ये फैसला उस वक्त आया जब उन्होंने पहली बार ट्रंप की सार्वजनिक आलोचना की. उन्होंने ट्रंप के बड़े खर्च वाले बजट बिल को निशाना बनाते हुए कहा, 'कोई बिल बड़ा हो सकता है या सुंदर, लेकिन दोनों एक साथ नहीं हो सकता – ये मेरी निजी राय है.' उन्होंने कहा कि यह बिल DOGE टीम के काम को कमजोर करता है.

इस बीच, एक अमेरिकी जिला अदालत ने फैसला दिया है कि मस्क को DOGE प्रमुख के तौर पर 'गैरकानूनी तरीके से शक्ति के इस्तेमाल' से जुड़े एक मुकदमे का सामना करना पड़ेगा. उन पर और DOGE पर अमेरिकियों की निजी जानकारी वाले सरकारी सिस्टम तक अवैध पहुंच बनाने का आरोप है.

अप्रैल के अंत तक मस्क ने खुद को थोड़ा पीछे खींचना शुरू किया था. मस्क ने कहा कि DOGE का मिशन धीरे-धीरे मजबूत होता जाएगा और भविष्य में यह सरकारी कामकाज की एक 'लाइफस्‍टाइल' बन जाएगा.

मस्‍क के काम से नाखुश थे ट्रंप के लोग! 

मस्क 2024 के चुनाव में ट्रंप के सबसे बड़े डोनर थे. वे ट्रंप के चुनावी अभियानों में शामिल रहे और उनके शपथग्रहण के वक्त भी मौजूद थे. ट्रंप ने उन्हें 'असली सितारा' बताते हुए तारीफ की थी और उन्‍हें DOGE का प्रमुख बनाया.

मस्क ने 'बेहद होशियार और कम खर्च वाली सरकार में भरोसा रखने वाले लोगों' की भर्ती की, जो हफ्ते में 80 घंटे तक काम करने को तैयार हों. हजारों सरकारी कर्मचारियों की छंटनी हुई, कई विभागों को छोटा किया गया या बंद कर दिया गया. हालांकि इस दौरान मस्क की ट्रंप सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों से टकराव भी हुआ.

बिजनेस पर फोकस करेंगे मस्‍क

मस्क का ध्यान अब फिर से अपने कारोबार की ओर मुड़ गया है. पिछले कुछ दिनों में टेस्ला के शोरूम में आग लगने की घटना हुई, शेयर गिरे. वहीं स्पेसएक्स को मिशन फेल्‍योर का सामना करना पड़ा. बुधवार को Starship रॉकेट का नौवां परीक्षण उड़ान के दौरान हिंद महासागर में फट गया.

इसके अलावा शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X दो घंटे के लिए डाउन हो गया, जिस पर मस्क ने लिखा, 'X की दिक्कतें दिखाती हैं कि ऑपरेशनल स्तर पर बड़े सुधार की जरूरत है.' अब कहा जा रहा है कि ट्रंप अपने कारोबार पर विशेष ध्‍यान दे सकते हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT