ADVERTISEMENT

एक दिन में एलन मस्क की दौलत से साफ हुए 29 बिलियन डॉलर! ऐसा क्या हो गया?

निवेशकों को इस बात की भी चिंता है कि टेस्ला को एलन मस्क के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शीर्ष सलाहकारों में से एक के रूप में ग्लोबल पॉलिटिक्स में खुद को तेजी से स्थापित करने की जुगत में लगे हैं
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी12:10 PM IST, 11 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क की दौलत एक ही दिन में 29 बिलियन डॉलर कम हो गई है. दरअसल सोमवार को अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त गिरावट आई, टेस्ला का शेयर भी 15.4% टूटकर 222.15 पर आ गया. टेस्ला के शेयरों में आई इस गिरावट ने एलन मस्क की दौलत में सेंध लगाई है.

मस्क की दौलत में भारी गिरावट 

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में एलन मस्क की दौलत रविवार को 330 बिलियन डॉलर थी, जो सोमवार को घटकर 301 बिलियन डॉलर हो गई. यानी एक ही दिन में उनकी दौलत से 29 बिलियन डॉलर साफ हो गए, जो कि 6.7% की गिरावट है. टेस्ला के शेयरों में 15% की गिरावट सितंबर 2020 के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट है, जब इसमें 21.1% की भारी गिरावट आई थी और ये 110 डॉलर तक लुढ़क गया था.

इस साल की शुरुआत से लेकर अबतक एलन मस्क की संपत्ति में 132 बिलियन डॉलर की गिरावट आ चुकी है. दिसंबर 2024 के अंततक मस्क की संपत्ति 486 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी थी. सोमवार को नैस्डैक 4% टूटा और 6 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया, S&P 500 में भी 3% की बड़ी गिरावट देखने को मिली.

रईसी में आई इस गिरावट से हालांकि मस्क ज्यादा परेशान नहीं दिखे, उन्होंने X पर लिखा ह कि लंबी अवधि में सब ठीक हो जाएगा.

ऊंचाई से टेस्ला 54% टूटा

एलन मस्क को डॉनल्ड ट्रंप का सबसे करीबी सिपहसालार माना जा रहा है. 5 नवंबर, 2024 को जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का ऐलान हुआ था, उसके बाद टेस्ला के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, 17 दिसंबर, 2024 को टेस्ला के शेयर ने 479.86 डॉलर की ऊंचाई को छुआ था. दो हफ्तों में टेस्ला 32% तक चला था, इस तेजी ने टेस्ला के मार्केट कैप में 250 बिलियन डॉलर का मार्केट कैप जोड़ा था. उस ऊंचाई से टेस्ला का शेयर अब 54% से ज्यादा टूट चुका है और इसके मार्केट कैप से 800 बिलियन डॉलर से ज्यादा साफ हो चुके हैं.

टेस्ला के शेयरों में क्यों आ रही है गिरावट

अब इस गिरावट को लेकर कई तरह के तर्क सामने आ रहे हैं, कई का कहना है कि टेस्ला के शेयर ओवरप्राइस्ड हैं यानी महंगे हैं, तो कई इन्वेस्टर्स का कहना है कि मस्क का पूरा ध्यान अब वॉशिंगटन में अमेरिकी सरकार के कामकाज में लगा हुआ है, वो कंपनी के ऊपर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. मस्क के जिम्मे DOGE (Department of Government Efficiency) की पूरी जिम्मेदारी है.

निवेशकों को इस बात की भी चिंता है कि टेस्ला को एलन मस्क के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, जो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शीर्ष सलाहकारों में से एक के रूप में ग्लोबल पॉलिटिक्स में खुद को तेजी से स्थापित करने की जुगत में लगे हैं. कंज्यूमर्स ने टेस्ला के CEO के खिलाफ कंपनी के दर्जनों स्टोर पर विरोध प्रदर्शन किया है और हाल के हफ्तो में इसके कई शोरूम में तोड़फोड़ भी की है.

टेस्ला की बिक्री कई देशों में गिरी है, खासतौर पर यूरोपीय बाजारों में ऑर्डर्स भारी गिरावट देखने को मिली है. फरवरी में फ्रांस में कारों की बिक्री में 26% की गिरावट आई. इसके पहले जनवरी में टेस्ला के रजिस्ट्रेशन में 63% की गिरावट आई और ये 1,141 कारों तक पहुंच गया, जो अगस्त 2022 के बाद से फ्रांस में सबसे कम है, और यूके और जर्मनी सहित प्रमुख बाजारों में भी गिरावट आई है. यूरोप भर में इसकी बिक्री में 45% की गिरावट आई, जबकि इसके ठीक उलट इंडस्ट्री की कुल EV रजिस्ट्रेशन में 37% की ग्रोथ हुई है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT