ADVERTISEMENT

टैरिफ के खेल में फंस गए एलन मस्क! चीन में टेस्ला कारों का ऑर्डर लेना किया बंद

मॉडल S और मॉडल X चीन में टेस्ला की बिक्री का एक छोटा एक हिस्सा हैं, पिछले साल चीन में टेस्ला ने सिर्फ 2,000 गाड़ियां बेचीं हैं
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी03:54 PM IST, 11 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शुक्रवार को चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी इंपोर्ट पर टैरिफ को बढ़ाकर 125% करने का ऐलान किया, तभी ये खबर भी आई कि एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने चीन में अपने दो मॉडल्स के ऑर्डर लेना ही बंद कर दिया है.

बढ़ते ट्रेड वॉर की वजह से फैसला

ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने टेस्ला के मॉडल S सेडान और मॉडल X स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों के लिए ऑर्डर लेना बंद कर दिया है. दोनों ही कारें अमेरिका से इंपोर्ट की जाती हैं. ऐसा कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि दोनों देशों ने बढ़ते ट्रेड वॉर में एक दूसरे पर टैरिफ बढ़ा दिए हैं.

वेबैक मशीन की ओर से इकट्ठी अपनी चीनी वेबसाइट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला मार्च के अंत तक दो मॉडलों को ऑर्डर करने का विकल्प दे रहा था. हालांकि शुक्रवार को इसे हटा दिया गया था, कारों की मौजूदा लिस्ट, जैसे कि 759,900 युआन ($103,800) में लिस्टेड एक सफेद मॉडल S, अब भी उपलब्ध है.

टेस्ला की शंघाई फैक्ट्री में केवल मॉडल 3 और मॉडल Y कारें ही बनाई जाती हैं, और इनमें से ज्यादातर या तो चीन में बेची जाती हैं या एशिया के दूसरे हिस्सों एक्सपोर्ट की जाती हैं. कंपनी कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में मॉडल S और मॉडल X बनाती है.

क्या होगा असर 

मॉडल S और मॉडल X चीन में टेस्ला की बिक्री का एक छोटा एक हिस्सा हैं, पिछले साल चीन में टेस्ला ने सिर्फ 2,000 गाड़ियां बेचीं हैं, जबकि मॉडल 3 और मॉडल Y दोनों की बिक्री लगभग 661,820 रही, जैसा कि चाइना ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के डेटा से पता चलता है. हालांकि मॉडल S और X के लिए ऑर्डर बंद करना चीन में टेस्ला की बिक्री के लिए बहुत बड़ा झटका नहीं होगा, फिर भी ये चीन में कंपनी की पहले से ही कमजोर स्थिति के लिए एक झटका होगा.

शंघाई के बाहरी इलाके में टेस्ला के प्लांट के वॉल्यूम में लगातार छह महीनों से गिरावट आ रही है, पहली तिमाही में शिपमेंट में 22% की गिरावट आई है. चीन में टेस्ला के लिए सबसे बड़ा खतरा BYD कंपनी से है, जो अब तक चीन का नंबर 1 बिकने वाला कार ब्रैंड है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT