ADVERTISEMENT

Fed Policy: लगातार तीसरी बार पॉज रह सकती हैं दरें, अगले साल से कटौती की गुंजाइश

मार्च 2022 में जब फेड ने दरों को बढ़ाना शुरू किया था, तब सालाना रिटेल महंगाई 8% के करीब थी. इसके बाद जून में ये 9.1% पर पहुंच गई थी, इसके बाद दरें बढ़ाने का असर महंगाई पर दिखने लगा.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:46 AM IST, 13 Dec 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

साल 2023 की अपनी आखिरी पॉलिसी का ऐलान अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) बुधवार को करेगा. बाजार किसी भी सरप्राइज के मूड में कतई नहीं है, क्योंकि वो पहले ही मानकर चल रहा है कि फेड लगातार तीसरी बार ब्याज दरों को जस का तस छोड़ देगा.

बाजार को लगातार तीसरे 'पॉज' की उम्मीद

12 दिसंबर को फेड पॉलिसी की बैठक शुरू हुई, दो दिनों की बैठक का आज दूसरा दिन है. महंगाई और ग्रोथ के जैसे आंकड़े फेड के सामने आ रहे हैं, उससे अनुमान यही लगाया जा रहा है कि दरों को 5.25% से 5.50% की रेंज में ही बनाकर रखा जाएगा, यानी दरों में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.

फेड ने आखिरी बार दरों में बढ़ोतरी जुलाई में की थी, उसके बाद से आईं दो पॉलिसीज में दरों को पॉज रखा गया. फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल खुद इस बात के संकेत दे चुके हैं कि ब्याज दरें अपने पीक पर पहुंच चुकी हैं. फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर भी संकेत दे चुके हैं कि अगले साल से दरों में कटौती देखने को मिल सकती है.

हालांकि सितंबर के बाद से फेड की दरों को लेकर आउटलुक में काफी बदलाव देखने को मिला है. तब जेरोम पॉवेल ने कहा था कि 'मुझे नहीं लगता की दरें अभी उतनी बढ़ाई गई हैं जिससे महंगाई को काबू किया जा सके.' जबकि उनका ताजा बयान इससे काफी अलग है.

महंगाई काबू में आ रही है

मार्च 2022 में जब फेड ने दरों को बढ़ाना शुरू किया था, तब सालाना रिटेल महंगाई 8% के करीब थी. इसके बाद जून में ये 9.1% की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी, इसके बाद दरें बढ़ाने का असर महंगाई पर दिखने लगा. नवंबर में महंगाई 3.1% पर आ गई है, जबकि फेड का महंगाई का लक्ष्य 2% है. यानी महंगाई फेड के लक्ष्य के काफी करीब आ चुकी है.

बुधवार को पॉलिसी ऐलान में बाजार की नजरे इस बात पर भी होंगी की जेरोम पॉवेल इकोनॉमी, महंगाई को लेकर क्या कमेंट्री देते हैं. इसी से ब्याज दरों में कटौती का रास्ता भी तय होगा. हालांकि बीते कुछ इवेंट्स में जब पॉवेल से रेट कट को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि अभी रेट कट के बारे में चर्चा करना जल्दबाजी (premature) होगी.

कब होगी ब्याज दरों में कटौती?

अमेरिकी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में अमेरिका में रिटेल महंगाई 40 साल की ऊंचाई 9.1% पर पहुंच गई थी, लेकिन ईंधन की कीमतों में गिरावट के चलते धीरे धीरे ये कम होकर अब नवंबर में 3.1% पर आ गई है. इसके पहले सितंबर में ये 3.7% पर थी, अक्टूबर में ये 3.2% पर थी. हालांकि कोर महंगाई 0.3% की रफ्तार से बढ़ेगी, जो कि अनुमान से अब भी थोड़ी ज्यादा है, वो इसलिए क्योंकि सर्विसेज जैसे कि होटल्स और इंश्योरेंस की लागत बढ़ी है, ऐसे में फेड दरों में कटौती करने की जल्दबाजी नहीं करेगा.

दूसरी तरफ, बीते शुक्रवार को गैर-कृषि के रोजगार आंकड़े आए, नवंबर में 1.99 लाख नौकरियां पैदा हुईं, जबकि अनुमान 1.8 लाख नौकरियों का था. इसके पहले बुधवार को अमेरिका में नवंबर के प्राइवेट जॉब डेटा आए, नवंबर में ये 1.03 लाख रहा, जो कि अनुमान से कम था. हालांकि ये डेटा बाजार के लिए पॉजिटिव है, क्योंकि इससे ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और बढ़ जाती है. बाजार भी यही उम्मीद लगाए बैठा है कि साल 2024 के मध्य यानी जून से दरों में कटौती का सिलसिला शुरू हो सकता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT