अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि वो अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार ने मंगलवार को एक टाउन हॉल के दौरान कहा कि वो अगले हफ्ते मुझसे मिलने आ रहे हैं और वो बेमिसाल हैं.
ट्रंप अमेरिका में नौकरियों की सुरक्षा और फ्री ट्रेड के सवाल पर जवाब दे रहे थे. हालांकि इसे लेकर उनकी ओर से कोई जानकारी नहीं दी है.
PM मोदी इस वीकेंड अमेरिका के दौरे पर होंगे. वो QUAD लीडर्स समिट में हिस्सा लेंगे जिसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कर रहे हैं. 23 सितंबर को मोदी न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में 'समिट ऑफ द फ्यूचर' को संबोधित करेंगे.
ट्रंप ने इस साल दुनिया के कई अन्य नेताओं के साथ मुलाकात की है. इनमें हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन और पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा शामिल हैं. राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप ने 2020 में भारत का दौरा किया था. उस दौरान क्रिकेट स्टेडियम में एक मेगा इवेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों ने शिरकत की थी.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के दौरान अमेरिका ने भारत के साथ टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने को लेकर समझौता हुआ है. इसके अलावा दोनों देश सेंसिटिव डिफेंस टेक्नोलॉजीज के को-प्रोडक्शन को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
बाइडेन ने एशिया-पैसेफिक रीजन में चीन के बढ़ते सैन्य और आर्थिक प्रभाव को देखते हुए एशियाई देशों के साथ रिश्ते मजबूत करने की कोशिश की है. राष्ट्रपति ने 2023 में मोदी के लिए राजकीय भोज का भी आयोजन किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक लेकिन अमेरिका-भारत के रिश्तों के बीच भारत के यूक्रेन में रूस के युद्ध को रोकने में दखल नहीं देने को लेकर थोड़ा तनाव रहा. भारत सैन्य हथियारों और सस्ते तेल के लिए रूस पर निर्भर है और इसलिए उसने पुतिन की आलोचना से खुद को दूर रखा है.
मोदी ने अगस्त में कीव का युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार दौरा किया था और टकराव को खत्म करने के लिए कूटनीति और बातचीत की वकालत की थी.