ADVERTISEMENT

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु से गौतम अदाणी ने की मुलाकात; दार-अस-सलाम में पोर्ट ऑपरेट करने के लिए अदाणी ग्रुप ने किया है समझौता

पोर्ट्स, रिन्युएबल एनर्जी, एयरपोर्ट्स और रेल समेत अदाणी ग्रुप तमाम तरह के इंफ्रा सेक्टर्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर तंजानिया में वर्ल्ड क्लास इंफ्रा का निर्माण करने में मदद कर रहा है: गौतम अदाणी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:24 PM IST, 14 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शुक्रवार को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये जानकारी दी.

उन्होंने लिखा, 'संयुक्त गणराज्य तंजानिया की राष्ट्रपति महामहिम सामिया सुलुहु से मुलाकात करना सम्मान की बात है. अफ्रीका के भविष्य के साथ-साथ रणनीतिक तौर पर महाद्वीप के सबसे अहम देशों में से एक के साथ दीर्घकालीन संबंधों की संभावना पर उनके विचार सुनना बेहद शानदार रहा. हम उत्साहित हैं कि पोर्ट्स, रिन्युएबल एनर्जी, एयरपोर्ट्स, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रेल समेत अदाणी ग्रुप तमाम तरह के इंफ्रा सेक्टर्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर तंजानिया में वर्ल्ड क्लास इंफ्रा का निर्माण करने में मदद कर रहा है.'

दार अस सलाम पोर्ट का संचालन करेगा अदाणी ग्रुप

अदाणी पोर्ट्स ने दार अस सलाम पोर्ट के कंटेनर टर्मिनल-2 (CT2) के संचालन के लिए 30 साल की छूट को लेकर एक कंसेशन समझौता किया है. ये समझौता तंजानिया पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ किया गया है. दार अस सलाम पोर्ट एक गेटवे पोर्ट है, जो सड़कों और रेलवे से काफी बेहतर ढंग से कनेक्ट है.

ईस्ट अफ्रीका गेटवे लिमिटेड (EAGL) को AIPH, अदाणी पोर्ट्स और ईस्ट हार्बर टर्मिनल्स लिमिटेड के ज्वाइंट वेंचर के तौर पर स्थापित किया गया है. इसमें APSEZ कंट्रोलिंग शेयरहोल्डर है.

EAGL ने तंजानिया इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल सर्विसेज लिमिटेड (TICTS) में 95% हिस्सेदारी खरीदने के लिए हचिसन पोर्ट होल्डिंग और हार्बर इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के साथ शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है. इसके तहत EAGL ने 39.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है. अदाणी ग्रुप TICTS के जरिए ही CT2 को ऑपरेट करेगा.

CT2 में चार बर्थ हैं और उसकी सालाना प्रबंधन क्षमता करीब 1 मिलियन TEUs की है. इसने 2023 में 0.82 मिलियन TEUs कंटेनर का प्रबंधन किया है. ये तंजानिया की कुल कंटेनर वॉल्यूम का लगभग 83% हिस्सा है.

भारत की सबसे बड़ी पोर्ट ऑपरेटर APSEZ

ये भारत की सबसे बड़ी पोर्ट डेवलपर और ऑपरेटर है. कंपनी के पास पश्चिमी तट पर 7 स्ट्रैटेजिक पोर्ट्स और टर्मिनल्स हैं. इनमें मुंद्रा, टूना, दाहेज, हजीरा, मोर्मुगाव, दिघी और विझिंजम शामिल हैं.

पूर्वी तट पर भी 8 टर्मिनल और पोर्ट हैं, इनमें हल्दिया, धामरा, गोपालपुर, गंगावरम, कृष्णापटनम, कट्टुपल्ली, एन्नोर और करईकल शामिल हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT