ADVERTISEMENT

Israel-Iran War: बयान से नाराज इजरायल ने UN महासचिव गुटेरेस की एंट्री ही बैन कर दी, लगाया भेदभाव का आरोप

इजरायल का आरोप है कि गुटेरेस हमास, हिजबुल्लाह, हूती और ईरान के समर्थक है, इसलिए इजरायल में उनकी एंट्री बैन की जा रही है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:45 PM IST, 02 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मंगलवार रात इजरायल पर ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले से पूरी दुनिया मिडिल ईस्ट के हालात को लेकर चिंता में है. दुनियाभर के कई नेता ईरान के इस हमले को निंदा कर रहे हैं. इसी बीच आज इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर भेदभाव करने का आरोप लगाया और उन्हें ‘अस्वीकार्य व्यक्ति’ कहते हुए इजरायल में उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया है.

हमास और इजरायल के बीच जारी जंग के साथ-साथ अब इजरायल एक और मोर्चे पर जंग के मुहाने पर है. इस हमले पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने सिर्फ यही कहा था कि, ये जंग रुकनी चाहिए, हमें युद्धविराम की जरूरत है. जिसपर अब इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने एक्स पर पोस्ट कर उनपर प्रतिबंध की घोषणा की है.

इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को इजरायल में ‘अस्वीकार्य व्यक्ति’ करार दिया और उनके देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इजरायल के विदेश मंत्री, इजरायल काट्ज ने लिखा, ‘आज मैंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को इजरायल में ‘अस्वीकार्य’ घोषित कर दिया है और उनके देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. दुनिया के लगभग हर देश ने इजरायल पर ईरान के जघन्य हमले की निंदा की है, जो स्पष्ट रूप से इस हमले की निंदा नहीं कर सकता, वो इजरायल की धरती पर कदम रखने के लायक नहीं है.’

काट्ज ने आगे ये भी कहा कि ‘ये एक ऐसा महासचिव है जिसने अभी तक 7 अक्टूबर को हमास के हत्यारों के  किए गए नरसंहार और यौन अत्याचारों की निंदा नहीं की है और न ही हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए कोई प्रयास किए हैं.'

गुटेरेस पर आरोप लगाते हुए काट्ज ने लिखा, ‘एक महासचिव जो हमास, हिजबुल्लाह, हूती और अब ईरान (जो वैश्विक आतंक की जननी है), उसके आतंकवादियों, बलात्कारियों और हत्यारों का समर्थन करता है, उसे संयुक्त राष्ट्र के इतिहास पर एक दाग के रूप में याद किया जाएगा. इजरायल अपने नागरिकों की रक्षा करना और अपनी राष्ट्रीय गरिमा को बनाए रखना जारी रखेगा, चाहे एंटोनियो गुटेरेस हों या न हों'

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT