ADVERTISEMENT

एलन मस्क को पछाड़ जेफ बेजोस फिर बने दुनिया के रईस नंबर-1

अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस साल 2021 के बाद पहली बार ब्लूमबर्ग की रईसों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं. एक समय ऐसा था जब मस्क और बेजोस के बीच दौलत का अंतर 142 बिलियन डॉलर का था,
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:53 AM IST, 05 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एलन मस्क (Elon Musk) को पछाड़कर अब जेफ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में अब जेफ बेजोस 200.3 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ टॉप पर है.

टेस्ला (Tesla) के शेयरों में आई लगातार गिरावट के चलते मस्क की दौलत घटी है, मस्क अब 197.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इससे पहले लगातार 9 महीने से एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस शख्स बने हुए थे.

जेफ बेजोस अब दुनिया के रईस नंबर-1

अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस साल 2021 के बाद पहली बार ब्लूमबर्ग की रईसों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं. एक समय ऐसा था जब मस्क और बेजोस के बीच दौलत का फासला 142 बिलियन डॉलर का था, क्योंकि बीते कई महीनों से अमेजन के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, जबकि टेस्ला के शेयर पिट रहे हैं.

अमेजन के शेयर 2022 के आखिर से लेकर अबतक दोगुना हो चुका हैं और रिकॉर्ड हाई पर हैं. जबकि दूसरी तरफ टेस्ला के शेयर जो कि 2021 में अपने पीक पर थे, अब वहां से 50% तक टूट चुके हैं. सोमवार को भी टेस्ला का शेयर 7% टूटा है, क्योंकि शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि शंघाई में उसके कारखाने से शिपमेंट एक साल से अधिक समय में सबसे निचले स्तर पर आ गया. जबकि अमेजन महामारी की शुरुआत से ही जबरदस्त ग्रोथ दर्ज कर रहा है.

मस्क को सैलरी पैकेज पर झटका

दूसरी तरफ डेलावेयर जज की ओर से दिया गया फैसला भी मस्क के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है. टेस्ला में उनके 55 बिलियन डॉलर के वेतन पैकेज को रद्द करने के बाद मस्क की संपत्ति में और गिरावट आ सकती है, जहां वो CEO के पद पर हैं.

एक निवेशक ने मस्क को दिए जा रहे इस ऐतिहासिक रूप से भारी-भरकम पैकेज के खिलाफ कोर्ट में चुनौती दी थी, कोर्ट का फैसला निवेशक के पक्ष में आया है.

जेफ बेजोस की संपत्ति का बड़ा हिस्सा अमेजन में उनकी 9% हिस्सेदारी से आता है. पिछले महीने करीब 8.5 बिलियन डॉलर मूल्य के 50 मिलियन शेयर बेचने के बावजूद वो अमेजन में सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं.

बेजोस इसके पहले भी रईसो की इस लिस्ट में टॉप पर रह चुके हैं, उन्होंने 2017 में पहली बार माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने का ताज पहना था. ताजा रैंकिंग में तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नॉल्ट, चौथे नंबर पर मार्क जकरबर्ग और पांचवें नंबर पर बिल गेट्स हैं. भारत की तरफ से 11वें नंबर पर मुकेश अंबानी और 12वें नंबर पर गौतम अदाणी हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT