ADVERTISEMENT

US Debt Ceiling: आज होगी बाइडेन और मैककार्थी के बीच दोबारा बातचीत, क्या अमेरिका डिफॉल्ट होने से बचेगा?

हाउस स्पीकर केविन मैककार्थी ने कहा कि वो और राष्ट्रपति जो बिडेन सोमवार दोपहर मिलेंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:16 AM IST, 22 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिकी में डेट सीलिंग को लेकर चिंताएं गहराने लगी हैं. आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और हाउस स्पीकर केविन मैककार्थी के बीच बैठक होनी है, क्योंकि 1 जून की तारीख बेहद नजदीक है, अगर उससे पहले इस संकट का हल नहीं निकाला गया तो अमेरिका डिफॉल्ट कर जाएगा.

बाइडेन-मैककार्थी के बीच बनेगी बात?

हालांकि बाइडेन और मैककार्थी की बातचीत से पहले ही वार्ताकारों के बीच चर्चा शुरू हो चुकी है. शुक्रवार को भी वार्ताकारों की टीम बातचीत कर रही थी, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला था. रिपब्लिकन नेता ने कहा कि उनके और राष्ट्रपति के बीच रविवार को एक फोन पर बातचीत हुई जो कि 'सार्थक' रही, इससे एक बार बार फिर उम्मीदें बढ़ीं हैं, जो पिछले दिनों धुंधली होने लगी थीं और टूट की कगार पर पहुंच गईं थीं.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक- रविवार को अमेरिकी समय के मुताबिक शाम करीब छह बजे दोनों पक्षों के वार्ताकार मैक्कार्थी के कार्यालय में दाखिल हुए, उनके बीच करीब दो घंटे से ज्यादा तक चर्चा हुई. व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट डायरेक्टर शालंडा यंग और बाइडेन के सलाहकार स्टीव रिचेट्टी ने इस बातचीत के बारे में पत्रकारों को कोई टिप्पणी नहीं की. लेकिन रिचेट्टी ने कहा कि उन्होंने रविवार रात को भी इस पर काम करने का मन बनाया है.

विनाशकारी डिफॉल्ट के मुहाने पर अमेरिका

मैककार्थी ने US कैपिटल में संवाददाताओं अपने बयानों में जोर देकर कहा कि दोनों पक्षों के पास कोई एग्रीमेंट नहीं है, जबकि देश एक विनाशकारी डिफॉल्ट के करीब है जो 1 जून तक आ सकता है.

मैककार्थी ने कहा कि 'समय गुजर रहा है, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके मतभेदों को मिटाने के लिए समाधान के बारे में बाइडेन के साथ बात करने के बाद उन्हें एक समझौते की उम्मीद जरूर थी. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जापान में एक अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन से लौटते समय मैक्कार्थी को एयर फोर्स वन से बुलाया था.

तेजी से खत्म हो रहा अमेरिकी खजाना

इधर, अमेरिकी सरकार के खर्चों को चलाने के लिए ट्रेजरी का खजाना तेजी से खत्म हो रहा है. शुक्रवार को ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने बताया कि 17 मई तक अमेरिकी सरकार के बिलों का भुगतान करने के लिए ट्रेजरी के बाद 92 बिलियन डॉलर की बचे थे. ये 10 मई को लगभग 88 बिलियन डॉलर से ऊपर है यानी अमेरिकी सरकार को वैधानिक ऋण सीमा के तहत उधार लेने की सीमा से बाहर निकलने से रोकने के लिए 333 बिलियन डॉलर के ऑथराइज्ड उपायों में से एक चौथाई से थोड़ा ज्यादा अब भी मौजूद था.

वहीं, गुरुवार को जो आंकड़े पब्लिश हुए उसके मुताबिक 18 मई तक ट्रेजरी का कैश बैलेंस गिरकर 57.3 बिलियन डॉलर हो गया. ये एक दिन पहले के 68.3 बिलियन डॉलर और पिछले हफ्ते के अंत में 140 बिलियन डॉलर से काफी कम है. $31.4 ट्रिलियन कर्ज सीमा को तोड़ने से बचने के लिए किए जा रहे उपायों के कारण ट्रेजरी का बैंक अकाउंट हाल ही में दबाव में रहा है.'नॉन-शुगर' स्वीटनर से क्या सच में घटता है वजन, WHO की चेतावनी आपकी आंखें खोल देगी.

ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट येलेन का कहना है कि अगर डेट लिमिट को नहीं बढ़ाया गया तो अगले महीने 1 जून से पहले अमेरिका अपने भुगतानों से डिफॉल्ट कर जाएगा. मतलब ये कि 1 जून से पहले पहले अमेरिका को सहमति से डेट सीलिंग बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. पिछले हफ्ते जो बाइडेन ने अपने बयान में इस बात का भरोसा दिया था कि अमेरिका डिफॉल्ट नहीं करेगा, डेट सीलिंग बढ़ाने के लेकर उनकी बातचीत काफी अच्छी रही है और बहुत जल्द ही एग्रीमेंट हो जाएगा.

अब सारी उम्मीदें आज शुरू होने वाली बातचीत पर है. देखना होगा कि क्या बाइडेन रिपब्लिकन पार्टी की शर्तों को मानते हैं, या कोई बीच का रास्ता निकलता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT