ADVERTISEMENT

Literature Nobel Prize: नॉर्वे के लेखक जॉन फॉसे को साहित्य का नोबेल, नाटक से लेकर उपन्यास के लिए हैं मशहूर

नॉर्वे के लेखक जॉन फॉसे को साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला है. उन्होंने कई नाटक, उपन्यास, कविताएं, कलेक्शन, निबंध, बच्चों की किताबें और अनुवादों को लिखा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:32 PM IST, 05 Oct 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

नॉर्वे के लेखक जॉन फॉसे (Jon Fosse) को 2023 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला है. उनके पहले नोवल का नाम Raudt था. इससे पहले फॉसे को साल 2015 में नॉर्डिक काउंसिल का साहित्य पुरस्कार भी मिला था. उन्हें पुरस्कार एक मिलियन डॉलर की इनामी राशि भी मिलेगी. पिछले साल नोबेल का साहित्य पुरस्कार फ्रांस की एनी अर्नो को दिया गया था.

आम लोगों की जिंदगी से जुड़ा होता है लेखन

फॉसे का जन्म साल 1959 में नॉर्वे के Haugesund में हुआ था. फॉसे ने यूनिवर्सिटी ऑफ बर्गेन से साहित्य की पढ़ाई की है. उन्होंने कई नाटक, उपन्यास, कविताएं, कलेक्शन, निबंध और बच्चों की किताबें लिखी हैं. फॉसे ने बड़े पैमाने पर अनुवाद भी किए हैं. जॉन फॉर्से का लेखन आम लोगों की जिंदगी से जुड़ा होता है.

साल 1996 का उनका नाटक ‘Nokon kjem til å komme’ (Someone Is Going to Come) से उन्हें प्रसिद्धि मिली थी. अप्रैल 2022 में, उनकी किताब A New Name: Septology VI-VII आई थी. इस किताब को इंटरनेशनल बुकर प्राइज के लिए नॉमिनेट किया गया था. ये किताब 2023 के नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्किल अवॉर्ड इन फिक्शन के लिए भी फाइनलिस्ट में से एक रही थी. उनकी अन्य रचनाओं में Andvake (Wakefulness), Olavs draumar (Olav's Dreams) और Kveldsvævd (Weariness) शामिल हैं.

नोबेल पुरस्कारों की हो रही है घोषणा

इससे पहले रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज की ओर से पियरे एगोस्टिनी, फेरेन्क क्रॉस और ऐनी एल हुइलियर को फिजिक्स के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए साल 2023 नोबेल पुरस्कार देने का ऐलान हुआ था. इनको ये पुरस्कार परमाणु इलेक्ट्रॉन के अध्ययन में लेजर के इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा.

वहीं, इस बार मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार कैटालिन कारिको (Katalin Kariko) और ड्र्यू वीसमैन (Drew Weissman) को संयुक्त तौर पर दिए जाने का ऐलान हुआ है. 6 अक्टूबर को शांति और 9 अक्टूबर को इकोनॉमिक साइंस के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT