ADVERTISEMENT

NYC Chopper Crash: सीमेंस के CEO अगस्टिन समेत पूरे परिवार की मौत, हवा में टूटकर नदी में गिर गया हेलिकॉप्‍टर

उड़ान से पहले की तस्वीरों में पूरा परिवार मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन कुछ ही देर बाद हुए इस हेलिकॉप्‍टर हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां छीन ली.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:57 AM IST, 11 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

न्यूयॉर्क सिटी में गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर (Sightseeing Helicopter) हवा में टूटकर हडसन नदी में गिर गया. इस हादसे में दिग्‍गज टेक कंपनी सीमेंस (Siemens) के CEO अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्‍नी मर्से कैंप्रुबी मोंटल, उनके तीनों बच्‍चों और पायलट की मौत हो गई.

उड़ान से पहले की तस्वीरों में पूरा परिवार मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन कुछ ही देर बाद हुए इस हेलिकॉप्‍टर हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां छीन ली.

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, हेलिकॉप्टर 'न्यूयॉर्क हेलिकॉप्टर्स' कंपनी का था. खबर लिखे जाने तक दुर्घटना के कारणों का स्‍पष्‍ट पता नहीं चल पाया है.

उड़ान भरते ही बिगड़ गया संतुलन

हेलिकॉप्टर गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे न्यूयॉर्क के डाउनटाउन इलाके से उड़ा था. रडार डेटा के अनुसार, उसने मैनहटन स्काईलाइन के साथ उत्तर की दिशा में उड़ान भरी और फिर स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की तरफ मुड़ा. उड़ान शुरू होने के लगभग 18 मिनट के अंदर ही वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

...और हवा में बिखर गया हेलिकॉप्टर

हादसे के वीडियो में साफ दिखा कि हेलिकॉप्टर के हिस्से हवा में ही टूटने लगे थे. हादसे के चश्‍मदीद लोगों की मानें तो हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा और पंखा अलग हो गया था. एक महिला ने कहा कि उसने हवा में गोलियों जैसी आवाजें सुनीं और फिर हेलिकॉप्टर को कई टुकड़ों में नदी में गिरते देखा. एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि हेलिकॉप्टर से धुआं निकल रहा था और वो घूमता हुआ नीचे गिरा.

कैसे हुआ हादसा, कहना मुश्किल!

हादसे के कुछ ही मिनटों में रेस्क्यू बोट्स मौके पर पहुंच गईं. नदी में डूबे हेलिकॉप्टर को रात करीब 8 बजे फ्लोटिंग क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. सभी शव भी बरामद कर लिए गए हैं.

'न्यूयॉर्क हेलिकॉप्टर्स' कंपनी के मालिक माइकल रोथ ने एक स्थानीय अखबार से बात करते हुए कहा कि वीडियो देखकर लग रहा था कि हेलिकॉप्टर पर मुख्य रोटर ब्लेड नहीं थे. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता हादसा क्यों हुआ, लेकिन उन्होंने अपने 30 साल के अनुभव में ऐसा हादसा पहले कभी नहीं देखा.

Bell 206 मॉडल का था हेलिकॉप्टर

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि ये हेलिकॉप्टर Bell 206 मॉडल का था, जिसे आम तौर पर पर्यटन, मीडिया और पुलिस कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है. इसे पहले अमेरिकी सेना के लिए बनाया गया था और बाद में पब्लिकली इस्‍तेमाल किया जाने लगा.

एक्सपर्ट बोले- पायलट के हाथ कुछ नहीं! 

हेलिकॉप्टर हादसों पर काम करने वाले विशेषज्ञ जस्टिन ग्रीन ने कहा कि वीडियो देखकर लगता है कि हेलिकॉप्टर में 'कैटास्ट्रॉफिक मैकेनिकल फेल्योर' हुआ. संभव है कि मुख्य रोटर ने हेलिकॉप्टर की पूंछ से टकराकर उसे असंतुलित कर दिया हो. उनका कहना था कि हादसा इतना तेज था कि पायलट के पास कोई विकल्प नहीं बचा था.

न्यूयॉर्क में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

1977 से अब तक न्यूयॉर्क सिटी में हेलिकॉप्टर हादसों में 38 लोगों की जान जा चुकी है. 2009 में एक टूरिस्ट हेलिकॉप्टर और विमान की टक्कर में 9 लोग मारे गए थे. 2018 में 'ओपन डोर' चार्टर फ्लाइट ईस्ट रिवर में गिरी थी जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी. इसी कंपनी का एक और Bell 206 हेलिकॉप्टर 2013 में तकनीकी खराबी के कारण हडसन नदी में इमरजेंसी लैंडिंग कर चुका है, लेकिन तब सभी यात्री सुरक्षित थे.

फिर उठने लगे हेलिकॉप्टर बैन के सवाल

ये हादसा 2019 के बाद न्यूयॉर्क में पहला बड़ा हेलिकॉप्टर क्रैश है. तब एक हेलिकॉप्टर मैनहटन की एक ऊंची इमारत की छत से टकरा गया था और पायलट की मौत हो गई थी. लगातार हो रहे हादसों और हेलिकॉप्टरों से होने वाले शोर के कारण न्यूयॉर्क में उड़ानों पर पाबंदी लगाने की मांग पहले भी उठ चुकी है. अब एक बार फिर इस पर बहस शुरू हो गई है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT