ADVERTISEMENT

रूस के मॉस्को में हमला, बंदूकधारियों ने की 100 से ज्यादा की हत्या, ISIS-K ने ली जिम्मेदारी

इस बारे में सिक्योरिटी फोर्स से जुड़े 2 टेलीग्राम चैनल, बाजा (Baza) और माश (Mash) ने हॉल के बाहर निकलती आग और काले धुएं से जुड़े कुछ वीडियो जारी किए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:04 AM IST, 23 Mar 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रूस (Russia) के मॉस्को (Moscow) शहर में एक कॉन्सर्ट हॉल में बंदूकधारियों ने 100 से अधिक लोगों की हत्या कर दी. रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शनिवार को जांच कमिटी ने इसकी जानकारी दी. आतंकवादी संगठन ISIS-K ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

जांच कमिटी के मुताबिक, 'मरने वालों की बॉडी की जांच की जा रही है. इस आतंकवादी हमले में अभी तक 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना थी, लेकिन ये आंकड़ा आगे बढ़ सकता है'.

RIA नोवोस्टी न्यूज एजेंसी के पत्रकार ने बताया कि हमलावर फर्जी यूनिफॉर्म पहने हुए बिल्डिंग के अंदर घुसे, गोलीबारी शुरू की और ग्रेनेड या इससे मिलता-जुलता कोई बम अंदर फेंका.

रूस के मॉस्को के उत्तरी इलाके में बसे क्रास्नोगोर्स्क इलाके में क्रॉसस सिटी कॉन्सर्ट हॉल (Crocus City) है, जहां पर ये हमला हुआ. बम फटने से हॉल में आग लगी. यहां पर हजार की संख्या में लोग मौजूद थे, जिनमें कई अंतरराष्ट्रीय आर्टिस्ट्स भी मौजूद थे.

रूसी न्यूज एजेंसी से बात करते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dimitry Peskov) ने कहा कि विशेषज्ञों ने 'आतंकवादियों' की खोज शुरू हो गई है और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस अटैक के बारे में लगातार अपडेट किया जा रहा है.

इस बारे में सिक्योरिटी फोर्स से जुड़े 2 टेलीग्राम चैनल, बाजा (Baza) और माश (Mash) ने हॉल के बाहर निकलती आग और काले धुएं से जुड़े कुछ वीडियो जारी किए.

इसके साथ ही कुछ तस्वीरों में हॉल से दो लोग बाहर निकल रहे हैं, जिसमें से एक हॉल की एंट्री प्वाइंट पर जमीन पर पड़ा है. कॉन्सर्ट में जाने वाले लोग भी सीटों के पीछे छिपने की कोशिश कर रहे हैं और बचने का प्रयास कर रहे हैं.

इस घटना पर मॉस्को शहर के मेयर सरजेई सोबयानिन (Sergei Sobyanin) ने इसे 'बुरी घटना' बताया और इस हफ्त के लिए पूरे शहर में सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द किए जाने की जानकारी दी.

इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी को सिक्योरिटी सर्विसेज से जुड़े कुछ लोगों ने बताया कि 'वर्दी से मिलते-जुलती पोशाक और ऑटोमैटिक हथियार वाले' 2 से 5 लोगों ने एंट्रेस पर खड़े गार्ड्स पर फायरिंग शुरू की और इसके बाद ऑडिएंस में लोगों को भी निशाना बनाया.

RIA नोवोस्टी के पत्रकार ने बताया, '15 से 20 मिनट के लिए हॉल के अंदर के लोग जमीन में लेट गए और खुद को बचाने की कोशिश करने लगे'. उन्होंने कहा, 'खुद को सुरक्षित पाते हुए लोग रेंगते हुए बाहर निकले'.

'भयावह कृत्य'

आपातकाल की सेवा के मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया, 100 के करीब लोग थिएटर के बेसमेंट से बाहर निकले, जबकि कुछ लोग छत पर चले गए.

TASS न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कॉन्सर्ट हॉल का करीब एक तिहाई हिस्सा जल गया था.

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा (Maria Zakharova) ने इसे 'खूनी आतंकवादी हमला' करार दिया.

उन्होंने टेलीग्राम पर कहा, 'पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस भयावह कृत्य की निंदा करनी चाहिए'.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे 'बहुत बुरा' हमला बताते हुएकहा कि इसका यूक्रेन में किसी विवाद से सीधा लिंक नहीं है.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी (John Kirby) ने वॉशिंगटन में पत्रकारों से कहा, 'यहां किसी तरह का संकेत नहीं मिलता है कि हमलावरों का यूक्रेन से किसी तरह से कोई संबंध था'.

पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव (Dimitry Medvedev) ने कहा कि हमले से जुड़े होने की स्थिति में यूक्रेन के शीर्ष अधिकारियों को 'पकड़ना चाहिए और आतंकवादी के रूप में खत्म कर देना चाहिए'.

चर्च लीडर पैट्रियार्क किरिल (Patriarch Kirill) के प्रवक्ता ने व्लादिमीर लेगोयदा ने कहा, 'पैट्रियार्क किरिल इस हमले में अपनी जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं'.

चेतावनी मिल रही थी

मॉस्को और दूसरे रूसी शहरों को इस्लामिक ग्रुप की ओर से टारगेट किया जा रहा था लेकिन इसके साथ ही कई ऐसी घटनाएं भी हुई हैं जिनके पीछे कोई स्पष्ट कारण नजर नहीं आता है.

इसी महीने, रूस की US दूतावास ने चेतावनी दी थी 'चरमपंथी मॉस्को की बड़ी सभाओं में हमले का प्लान कर रहे हैं'.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT