आप थके हुए दफ्तर से घर जाते हैं. लेकिन फिर भी घंटों रील देखते हैं.
आपको कोई जरूरी काम करना है. फिर भी लगातार मोबाइल पर स्क्रॉलिंग करते रहते हैं.
दरअसल आप जिस दिमागी हालत में इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, उसे ऑनलाइन दुनिया में कहते हैं 'ब्रेन रॉट'. साधारण हिंदी में कहें तो 'दिमागी सड़न'.
ऑक्सफोर्ड ने 'Brain Rot' को 2024 का 'वर्ड ऑफ द ईयर' घोषित किया है. इस शब्द का एक पब्लिक वोट के जरिए चयन किया गया है. इसमें 37,000 लोगों ने हिस्सा लिया था. इसके अलावा रेस में डिमूर, स्लॉप, डायनामिक प्राइसिंग, रोमांटसी और लोर भी शामिल थे. बीते साल 'रिज (Rizz)' का चुनाव किया गया था. ये बताता है कि कैसे ऑनलाइन कम्युनिटीज में शब्दों को आकार दिया जाता है.
ब्रेन रॉट लोगों की ऑनलाइन सर्फिंग की आदत से जुड़ा शब्द है. स्क्रॉलिंग के जरिए बिना सोचे-समझे लगातार लो क्वालिटी ऑनलाइन कंटेंट की खपत की प्रवृत्ति को 'ब्रेन रॉट' कहते हैं. इस तरह के कंटेंट को देखने की ना तो यूजर की बाध्यता होती है, ना ही इससे कोई उद्देश्यपूर्ण जानकारी यूजर को मिलती है. 'वर्ड ऑफ द ईयर' के तहत उस शब्द या भाव का चुनाव किया जाता है जो बीते एक साल के किसी अहम थीम को प्रदर्शित करता है.
आज भले ही ब्रेन रॉट एक आधुनिक शब्द माना जाता है, लेकिन इसका पहला इस्तेमाल 1854 में हेनरीा थोरिऊ की किताब वाल्डन में मिलता है. थोरिऊ लिखते हैं, 'एक तरफ इंग्लैंड आलुओं की सड़न को रोकने की कोशिशें तो कर रहा है, लेकिन क्या ब्रेन रॉट (दिमागी सड़न) को रोकने के लिए कुछ किया जाएगा, जो ज्यादा व्यापक स्तर पर फैला हुआ है.'
डिजिटल एज में, खासतौर पर बीते 12 महीने में इस शब्द पर लोगों का ध्यान गया है. खासतौर पर टिक टॉक में Gen Z और Gen Alpha कम्युनिटीज में ये शब्द काफी पॉपुलर हुआ है.
ऑनलाइन कम्युनिटीज में अकसर इस शब्द का इस्तेमाल हंसी-मजाक में किया जाता है. लेकिन हंसी मजाक से इतर भी इस शब्द की अहमियत बढ़ रही है. दरअसल डिजिटल कंटेंट की जरूरत से ज्यादा खपत का नकारात्मक प्रभाव, खासतौर पर बच्चों पर पड़ने वाले असर को दिखाने के लिए भी इस शब्द का इस्तेमाल हो रहा है.