तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी टेक कंपनियों के CEOs के साथ राउंडटेबल मीटिंग के दौरान भारत में निवेश के सकारात्मक माहौल पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि कैसे इन कंपनियों के लिए भारत में निवेश करना फायदेमंद है. मीटिंग के बाद दिग्गज टेक कंपनी nVIDIA के CEO जेनसेन हुआंग और गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की.
जेनसेन हुआंग ने कहा, 'जब भी मैं उनसे मिलता हूं, वो टेक्नोलॉजी के बार में और ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं. हम भारत में कई कंपनियों, स्टार्ट-अप और IITs के साथ साझेदारी कर रहे हैं.' वहीं, सुंदर पिचाई ने कहा, 'PM मोदी चाहते हैं कि AI भारत के लोगों की भलाई में काम आए, हम भारत में AI के क्षेत्र में बड़ा निवेश कर रहे हैं. MeitY के साथ हम कई तरह की योजनाओं पर काम कर रहे हैं.'
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद कहा कि उन्होंने हमें मेक इन इंडिया और डिजाइन इन इंडिया के लिए प्रेरित किया है. सुंदर पिचाई ने कहा, 'PM मोदी ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि AI से भारत के लोगों को फायदा प्राप्त हो. वो हमें AI की दुनिया में अधिक चीजें करने के लिए चैलेंज कर रहे हैं ताकि भारत के लोगों को इसका अधिक से अधिक फायदा पहुंच सके.'
हमें गर्व है कि हम अपने गूगल पिक्सल फोन को इंडिया में मैन्युफैक्चर भी कर रहे हैं. PM मोदी ने हमें हेल्थकेयर, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में एप्लिकेशन बनाने के लिए चैलेंज किया. साथ ही वो इंडिया के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम कर रहे हैं और हमें इंडिया के साथ पार्टनरशिप करने पर गर्व है.सुंदर पिचाई, CEO, गूगल (अल्फाबेट)
पिचाई ने कहा, 'PM मोदी ने हमेशा ही हमें भारत में अधिक काम करने के लिए चैलेंज किया है और AI को लेकर भी वो हमें चैलेंज भी कर रहे हैं. उनका विजन है कि AI की मदद से भारत के लोगों को फायदा मिले.'
चिप डिजाइन कंपनी nVIDIA के CEO जेनसेन हुआंग ने PM मोदी से मुलाकात के बाद कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी एक बेहतरीन छात्र हैं. जब भी मैं उनसे मिलता हूं, वे तकनीक के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं.'
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक नई इंडस्ट्री है और मैं इसे लेकर भारत के साथ पार्टनर करने को लेकर उत्साहित हूं. हम भारत में कई सारी कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं, जिनमें स्टार्टअप और IITs भी शामिल है. AI वास्तव में कंप्यूटिंग को लोकतांत्रिक बनाता है और ये भारत का समय है.जेनसेन हुआंग, CEO, nVIDIA
बता दें कि PM मोदी ने टेक कंपनियों के CEOs के साथ राउंडटेबल मीट के दौरान भारत में विकास की संभावनाओं पर जोर दिया गया. इस मीटिंग में AI, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली 15 प्रमुख कंपनियों के CEOs शामिल हुए.