ADVERTISEMENT

PM Modi US Visit: मुकेश अंबानी से आनंद महिंद्रा तक, PM मोदी के साथ व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर में कौन-कौन शामिल हुए, देखें पूरी लिस्ट

मेहमानों के लिए तैयार मेन्यू में मैरिनेट बाजरा, मकई का सलाद और भरवां मशरूम जैसे भारतीय व्यंजन शामिल थे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:53 AM IST, 23 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में गुरुवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राजकीय रात्रिभोज (स्टेट डिनर) रखा. इस स्टेट डिनर में दोनों देशों के दिग्गज शामिल हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा सहित करीब 400 मेहमान शामिल इसमें आमंत्रित थे.

समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, भारतीय मूल के अमेरिकी दिग्गज सुंदर पिचाई, सत्या नडेला और इंद्रा नूई के अलावा एप्पल के CEO टिम कुक, ChatGPT के कर्ता-धर्ता सैम ऑल्टमैन भी आमंत्रित मेहमानों में शामिल रहे.

इस स्टेट डिनर में शामिल होने वाले भारत सरकार के प्रतिनिधियों में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के नाम हैं. वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी और भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी भी वहां मौजूद रहे. BJP ने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है.

डिनर के मेन्यू में क्या-क्या?

मेहमानों के लिए तैयार मेन्यू में मैरिनेट बाजरा, मकई का सलाद और भरवां मशरूम जैसे भारतीय व्यंजन शामिल थे. मेहमानों को सबसे पहले मैरिनेट किया हुआ बाजरा, मकई के दाने का सलाद, तरबूज और एक तीखा एवाकैडो सॉस दिया गया. वहीं, भोजन में भरवां पोर्टोबेलो मशरूम और एक मलाईदार केसर-युक्त रिसोट्टो परोसा गया.

और मीठे में क्या?

स्टेट डिनर में मीठे में गुलाब और इलायची वाले स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक और अन्य व्यंजन शामिल रहा. इसके अलावा, मेहमानों को मेन्यू के अनुसार सुमैक रोस्टेड सी-बास, लेमन डिल योगर्ट सॉस, मोटे अनाज का केक और समर स्क्वाश भी परोसा गया.

डिनर के दौरान भारतीय फिल्मी गाने भी परफॉर्म किए गए. आनंद महिंद्रा ने 'मेरी उमर के नौजवानों , दिल न लगाना ओ दीवानों ' गाने का वीडियो शेयर किया है.

डिनर में शामिल मेहमानों की पूरी लिस्ट:

  • भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

  • हुमा आबेदीन और हेबा आबेदीन

  • रीम एकरा और डॉ निकोलस तब्बल

  • माला अडिगा, राष्ट्रपति की उप सहायक और प्रथम महिला व चार्ल्स बिरो के लिए नीति और परियोजनाओं की निदेशक

  • रेवती अद्वैथी और जीवन मुलगुंड

  • अमेरिकी विदेश विभाग में नीति नियोजन स्टाफ के निदेशक सलमान अहमद और कैट डेविस अहमद

  • किरण आहूजा, अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय की निदेशक और अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के उप निदेशक रॉबर्ट श्राइवर III

  • सैम ऑल्टमैन और ओलिवर मुलहेरिन

  • मुकेश अंबानी और नीता अंबानी

  • अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और चार्लेन ऑस्टिन

  • भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

  • बेला बजारिया और रेखा बजारिया

  • भरत बराई और पन्ना बराई

  • अमेरिकी विदेश विभाग में प्रबंधन के अवर सचिव जॉन बास और होली होल्ज़र बास

  • जोश बेकेंस्टीन और अनीता बेकेंस्टीन

  • जोशुआ बेल

  • राष्ट्रपति के सहायक और सार्वजनिक सहभागिता के लिए राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफ़न के. बेंजामिन एवं सीमा श्रीवास्तव-पटेल

  • अमेरिकी प्रतिनिधि अमी बेरा और डॉ जैनीन विविएन बेरा

  • राष्ट्रपति के सहायक और प्रथम महिला के वरिष्ठ सलाहकार एंथोनी बर्नाल

  • हंटर बाइडन और मेलिसा कोहेन बाइडन

  • एशले बाइडन और सीमा सदानंदन

  • जेम्स बाइडन और सारा बाइडन

  • नाओमी बाइडन नील और पीटर नील

  • अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन और राष्ट्रपति के सहायक एवं कैबिनेट सचिव इवान रयान

  • लिंडन प्र्यूज़ ब्लू और डॉ. चोलाडा ब्लू

  • लेल ब्रेनार्ड, राष्ट्रपति के सहायक और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक और कर्ट कैंपबेल, राष्ट्रपति के उप सहायक और इंडो-पैसिफिक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक

  • सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के निदेशक विलियम बर्न्स और लिसा कार्टी, संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद में अमेरिकी प्रतिनिधि

  • डॉ एंजेल कैबरेरा और बेथ कैबरेरा

  • डेविड कैलहौन और बारबरा कैलहौन

  • एंथोनी कैपुआनो

  • मनेश चंदवानी और अल्पना पटेल

  • जगतार चौधरी

  • केनेथ चेनॉल्ट और कैथरीन चेनॉल्ट

  • तरुण छाबड़ा, राष्ट्रपति के विशेष सहायक और प्रौद्योगिकी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के वरिष्ठ निदेशक और डॉ. अलीज़ा हापगुड वाटर्स

  • मारिया ग्राज़िया चियुरी और करिश्मा स्वाली

  • रोहित चोपड़ा, अमेरिकी उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो के निदेशक और करेन ब्रुडविग

  • माइकल कोहेन और डारालिन सैमुअल्स

  • टिम कुक और लिसा जैक्सन

  • जिम क्राउन और पाउला क्राउन

  • लैरी कल्प और वेंडी कल्प

  • स्टेफ़नी कटर और केली मीमन हॉक

  • अशरफ मंसूर दाहोद और डॉ. शमीम अशरफ दाहोद

  • रौनक देसाई और डॉ. बंसारी शाह

  • दर्शन धालीवाल और डेबरा धालीवाल

  • गैरी डिकर्सन और कोनी डिकर्सन

  • जेन ओ’मैली डिलन, राष्ट्रपति के सहायक और स्टाफ के उप प्रमुख और पैट्रिक डिलन

  • माइकल सी. डोनिलॉन, राष्ट्रपति के सहायक और वरिष्ठ सलाहकार एवं पेट्रीसिया डोनिलॉन

  • मार्क डगलस और मेडेलीन डगलस

इन मेहमानों के अलावा भी और भी कई मेहमान व्हाइट हाउट के स्टेट डिनर में शामिल हुए.

बात दें कि PM मोदी बुधवार को अमेरिका पहुंचे हैं. यहां न्यूयॉर्क में उन्होनें नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम का नेतृत्व किया. इसके बाद वो अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों से मिले. और फिर वाशिंगटन DC पहुंचे. राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर वो अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT