भारत और गुयाना के बीच बुधवार को 10 डील पर सहमति बनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के बीच बुधवार को वार्ता के बाद दोनों देशों ने हाइड्रोकार्बन, डिजिटल पेमेंट सिस्टम, फार्मास्यूटिकल और डिफेंस सेक्टर में सहयोग बढ़ाने के लिए 10 समझौते पर हस्ताक्षर किए.
भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के लिए गुयाना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कैरेबियाई देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. बुधवार को यहां पहुंचे PM मोदी ने कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी बातचीत की. ये 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली गुयाना यात्रा है.
PM मोदी ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, 'गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. राष्ट्रपति का स्वयं भारत के साथ प्रगाढ़ संबंध है.' उन्होंने कहा, 'भारत हमेशा इंफ्रास्ट्रक्चर, शिपिंग, टेक्नोलॉजी और अन्य सेक्टरर्स क्षेत्रों में गुयाना के लिए एक विश्वसनीय साझेदार रहेगा.'
प्रधानमंत्री मोदी ने बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटली से भी मुलाकात की. इस बारे में विदेश मंत्रालय ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, 'मीटिंग में बारबाडोस की प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान देश की सहायता में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भारत-बारबाडोस संबंधों के प्रति प्रतिबद्धता को सराहा. प्रधानमंत्री को मानद ‘ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार से सम्मानित करने के अपनी सरकार के फैसले की घोषणा की.' ये पुरस्कार 30 नवंबर को बारबाडोस में दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने बहामास के अपने समकक्ष फिलिप डेविस से भी मुलाकात की और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने, जलवायु परिवर्तन कार्रवाई और हरित साझेदारी पर केंद्रित चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ कैंपेन पर भी विचार साझा किए.
भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन से इतर PM मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की. उन्होंने भारत के प्रमुख ‘UPI प्लेटफॉर्म’ को अपनाने के लिए डॉ कीथ रोले को बधाई दी.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य, रक्षा और समुद्री सुरक्षा, परिवहन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
दोनों नेताओं की उपस्थिति में त्रिनिदाद और टोबैगो में इंटीग्रेटेड ऑटोमैटिक फल-सब्जी प्रोसेसिंग गतिविधियां स्थापित करने के लिए MoU का भी आदान-प्रदान हुआ.
PM मोदी ने सूरीनाम के राष्ट्रपति चान संतोखी से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के महत्व पर बल दिया.
प्रधानमंत्री ने डोमिनिका के अपने समकक्ष रूजवेल्ट स्केरिट से भी मुलाकात की, जिन्हें उन्होंने देश का सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया.
डोमिनिका ने कोविड-19 के दौरान कैरेबियाई राष्ट्र में भारत के योगदान और द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए PM मोदी को अपना शीर्ष पुरस्कार प्रदान किया.
PM मोदी ने सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री फिलिप जे पियरे से भी मुलाकात की.
PM मोदी ने एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के साथ भी मीटिंग की. ब्राउन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन की घोषणा की.