पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में विद्रोही संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक पैसेंजर ट्रेन को हाइजैक कर लिया. NDTV World ने रॉयटर्स के हवाले से बताया है कि ट्रेन को अपने कब्जे में लेकर आतंकियों ने सैकड़ों यात्रियों को बंधक बना लिया.
BLA ने एक बयान में दावा किया कि इस हमले में 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. ये घटना उस समय हुई जब जाफर एक्सप्रेस ट्रेन, जिसमें 400 से अधिक यात्री सवार थे, कोटा (बलूचिस्तान) से पेशावर जा रही थी. बाद में आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों को रिहा कर दिया, जबकि क
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, मुष्काफ (बोलान जिला) में आतंकियों ने ट्रेन पर हमला किया और उसे रोक दिया. BLA ने पंजाबियों और पाक सेना से जुड़े लोगों को निशाने पर रखा है. हाईजैक के पीछे पंजाबियों और पाक सेना के लोगों का ट्रेन में होना भी वजह हो सकता है.
BLA के प्रवक्ता जियांद बलूच ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना ने बचाव अभियान चलाया, तो बंधकों को मार दिया जाएगा. हमलावरों ने पहले रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिससे ट्रेन रुक गई. फिर वे ट्रेन में चढ़ गए और यात्रियों को कब्जे में ले लिया.
BLA ने कहा, 'अगर सेना हम पर हमला करेगी, तो हम भी जवाब देंगे. अब तक 6 सैनिक मारे जा चुके हैं और सैकड़ों यात्री हमारे कब्जे में हैं. ये पूरी कार्रवाई हमारी जिम्मेदारी है.'
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों को मौके पर भेज दिया गया. बलूचिस्तान सरकार ने आपातकालीन कदम उठाए हैं और सभी संस्थानों को सतर्क कर दिया गया है.
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और गदालार के बीच भीषण गोलीबारी की खबरें हैं.
इस बीच, रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने कहा कि नौ डिब्बों वाली इस ट्रेन में करीब 400 यात्री सवार थे. नियंत्रक के मुताबिक ट्रेन को सुरंग संख्या 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक दिया. यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
बलूचिस्तान में पिछले कई दशकों से अलगाववादी समूहों का विद्रोह चल रहा है. ये समूह पाकिस्तानी सरकार, सेना और चीनी परियोजनाओं पर हमले करते रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों का शोषण कर रही है और स्थानीय लोगों को उनका हक नहीं मिल रहा.
BLA बलूचिस्तान में सक्रिय सबसे बड़ा विद्रोही संगठन है. ये समूह पाकिस्तान से अलग एक स्वतंत्र बलूचिस्तान की मांग कर रहा है.
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है और देश के कुल क्षेत्रफल का 44% हिस्सा कवर करता है. लेकिन यहां की जनसंख्या बहुत कम है. ये प्रांत ग्वादर बंदरगाह का घर भी है, जिसे दुनिया के सबसे बड़े गहरे समुद्री बंदरगाहों में से एक माना जाता है. पाकिस्तान का दावा है कि ये बंदरगाह व्यापार के लिए रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.
बलूचिस्तान की सीमाएं पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और सिंध प्रांतों से लगती हैं. इसके अलावा, ये ईरान और अफगानिस्तान के साथ भी सीमाएं साझा करता है, जबकि दक्षिण में इसकी सीमा अरब सागर से मिलती है.