अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दुनिया में एक बार फिर से टैरिफ वॉर की शुरुआत कर दी है. शनिवार को अपने सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर्स कनाडा, मैक्सिको और चीन के बाद अब ट्रंप ने कहा है कि यूरोपियन यूनियन का भी नंबर जल्द आने वाला है.
रविवार को डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वो यूरोपीय संघ पर "निश्चित रूप से" नए टैरिफ लगाएंगे, ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूरोपियन यूनियन पर निशाना साधते हुए कहा कि उहोंने "वास्तव में हमारा फायदा उठाया है. यूरोपियन यूनियन एक 27 देशों का समूह है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं ये नहीं कहूंगा कि कोई समयसीमा है, लेकिन ये बहुत जल्द होने वाला है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले भी यूरोपियन यूनियन को टैरिफ की धमकी दी है, जिसमें हाल ही में शुक्रवार की घटना भी शामिल है जब उन्होंने कहा था कि वो टैरिफ को जरूर लागू करेंगे. इसके जवाब में यूरोपियन यूनियन ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी कि अगर ट्रंप ऐसा करते हैं तो वो जवाबी कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें.
ट्रंप की यूरोपियन यूनियन को चेतावनी ऐसे समय में आई है जब उनके करीबी सहयोगी और दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क यूरोपीय राजनीति में कदम रख रहे हैं. "यूरोप के लोग: MEGA आंदोलन में शामिल हों! यूरोप को फिर से महान बनाएं!" मस्क ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये पोस्ट किया था, जो कि ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की तर्ज पर है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर्स कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने की घोषणा की. ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से इंपोर्ट होने वाली चीजों पर 25% और चीन से आने वाले सामान पर 10% टैरिफ लगाया है.
अमेरिका में जितना इंपोर्ट होता है, उसमें इन तीनों देशों का हिस्सा 40% है, इन तीनों देशों से अमेरिका का ट्रेड करीब 1.6 ट्रिलियन डॉलर है. ये टैरिफ 4 फरवरी से लागू हो जाएंगे. ट्रंप ने रविवार को ये भी कहा कि वो दोनों देशों पर 25% टैरिफ लगाने के बाद कल सुबह कनाडा और मैक्सिको के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे.
व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि टैरिफ से कोई छूट नहीं होगी और अगर कनाडा, मैक्सिको या चीन ने अमेरिकी निर्यात के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की, तो ट्रंप टैरिफ को और बढ़ा भी सकते हैं. व्हाइट हाउस ने कहा कि टैरिफ राष्ट्रीय हित की रक्षा के लिए है.