एलन मस्क (Elon Musk) की दौलत से गुरुवार को 20 बिलियन डॉलर साफ हो गए. वजह थी उनकी इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला के शेयरों का औंधे मुंह गिरना. टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 10% की गिरावट आई.
दरअसल, टेस्ला के नतीजों के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान कंपनी की ओर से ये कहा गया कि बिक्री को बढ़ाए रखने के लिए टेस्ला कार की कीमतों में कटौती जारी रहेगी, इस स्टेटमेंट के बाद ही टेस्ला शेयरों के ब्रेक फेल हो गए. टेस्ला के नतीजे ठीक-ठाक ही रहे थे, लेकिन कंपनी को ओर से खराब गाइडेंस ने सारा मूड खराब किया, कंपनी ने आशंका जताई कि आगे चलकर उसके मुनाफे में और भी ज्यादा कमी आ सकती है.
इसके बाद टेस्ला के CEO एलन मस्क ने ये कहा कि अगर ब्याज दरें बढ़ती रहीं तो हमें आगे भी कीमतें घटानी पड़ सकती हैं. बस फिर क्या था न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर करीब 10% लुढ़ककर 262.90 डॉलर तक आ गया.
अब मजे की बात ये है कि सिर्फ इस एक स्टेटमेंट ने एलन मस्क की दौलत से 20 बिलियन डॉलर साफ कर दिए, जिससे ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ गिरकर 234.4 बिलियन डॉलर रह गई है, और ये गिरावट इंडेक्स में 7वीं सबसे बड़ी गिरावट के रूप में भी दर्ज हो गई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में एलन मस्क अभी नंबर एक पर है, उनके बाद लग्जरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली LVMH के चेयरमैन बर्नार्ड अर्नॉल्ट का नंबर है.
मस्क की दौलत में आई इस अचानक गिरावट से दोनों के बीच का फासला अब और कम हो गया और एक बार फिर मस्क की बादशाहत पर खतरा मंडराने लगा है. हालांकि मस्क की दौलत बर्नार्ड से अब भी 33 बिलियन डॉलर ज्यादा है.
गुरुवार का दिन टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए एक बुरा दिन साबित हुआ, मस्क के अलावा अमेजन के मालिक जेफ बेजोस हों या फिर ओरेकल के लैरी एलिसन, मेटा के मार्क जकरबर्ग हों, माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO स्टीफ बालमेर हो या फिर अल्फाबेट के को-फाउंडर लैरी पेज या सर्जेई ब्रिन, इन सभी ने संयुक्त रूप से कुल 20.8 बिलियन डॉलर के करीब दौलत गंवाई है.