अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने नॉर्थ अमेरिकी ट्रेड एग्रीमेंट के तहत जिसे USMCA के नाम से जाना जाता है, मैक्सिको और कनाडा के सामानों को 25% टैरिफ से 2 अप्रैल तक अस्थायी छूट दे दी है, जिससे अमेरिका के दो सबसे बड़े ट्रेड पार्टनर्स को बड़ी राहत मिली है.
गुरुवार को रा्ष्ट्रपति ने टैरिफ को वापस लेने वाले आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जो अवैध इमिग्रेशन और फेंटेनाइल ट्रैकिंग से जुड़े हैं, और ये छूट 2 अप्रैल तक लागू रहेगी. इसी तारीख से राष्ट्रपति दुनिया भर के देशों पर "रेसिप्रोकल टैरिफ" लगाने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा का जिक्र करते हुए कहा, "क्या आपने ध्यान दिया कि उन्होंने हाल में लोगों और ड्रग्स पर कड़ी मेहनत की है? हमने दोनों मोर्चों पर भारी तरक्की की है'.
USMCA के मानकों को पूरा करने वाले ऑटोमोबाइल और पुर्जों को टैरिफ से छूट दी गई है. अमेरिकी कृषि उत्पादकों के लिए उर्वरकों में भारी मात्रा में इस्तेमाल होने वाले कनाडाई पोटाश पर 10% कम टैरिफ लगेगा. व्हाइट हाउस का अनुमान है कि 62% कनाडाई इंपोर्ट अब भी टैरिफ के दायरे में आएंगे. जिनमें से ज्यादातर एनर्जी प्रोडक्ट्स हैं, जिन पर 10% की दर से टैरिफ लगाया जा रहा है, और मेक्सिको से आने वाले आधे सामान हैं. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने चेतावनी दी कि ये अनुपात बदल सकते हैं.
ट्रंप ने चेतावनी दी कि ऑटो निर्माताओं के लिए राहत सिर्फ थोड़े समय के लिए ही है. उन्होंने कहा कि वो अगले महीने अब कोई एक्सटेंशन नहीं देंगे. राष्ट्रपति ने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि बस इतना ही, यह एक शॉर्ट टर्म डील है'. उन्होंने कहा कि उन्होंने ऑटो कंपनियों से कहा कि वे वापस न आएं और राहत के लिए फिर से न कहें. फिर भी ये फैसला ट्रंप की ओर से एक बड़े उलटफेर की ओर इशारा करता है. ट्रंप ने मंगलवार को टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया था, जो कि एक सदी में सबसे ज्यादा है, लेकिन 48 घंटे बाद ही बाजार में भारी गिरावट के बाद इसे वापस ले लिया.
भले ही उनकी पार्टी के लोग इसके आर्थिक परिणामों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं, मगर राष्ट्रपति ट्रंप ने इस प्रतिक्रिया को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मैं बाजार की तरफ देखतक नहीं रहा हूं, ट्रंप ने तर्क दिया कि विदेशी देश "हमें लूट रहे हैं" और टैरिफ अमेरिका को मजबूत स्थिति में लाएंगे. ट्रंप ने कहा कि हमेशा कुछ समय के लिए रुकावटें आती रहेंगी, मुझे नहीं लगता कि ये बहुत बड़ी होने वाली है.
व्हाइट हाउस के अधिकारी के मुताबिक, ऑटोमोबाइल को टैरिफ से छूट देने का मकसद इंडस्ट्री और ऑटो वर्कर्स के लिए रुकावटों को कम करना था. अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में एक मजबूत ऑटो सप्लाई चेन है और डेट्रायट की बिग थ्री कार कंपनियों ने प्रशासन से अलग होने के लिए हफ्तों तक पैरवी की थी.
ट्रंप ने मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और ऑटो कंपनी के अधिकारियों से बात करने के बाद टैरिफ में कटौती करने का फैसला किया. ट्रंप की घोषणा के बाद कनाडा ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ के दूसरे दौर की अपनी योजना को स्थगित कर दिया है, हालांकि उसने मंगलवार को लगभग 20.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सामान पर जो शुल्क लगाया था, उसे बरकरार रखा है.