पूरी दुनिया की तकरीबन हर इंडस्ट्री पर टैरिफ थोपने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नजरें अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री यानी हॉलीवुड पर आ टिकी हैं. उन्होंने अमेरिका के बाहर बनी सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने का फैसला किया है.
ट्रंप का कहना है कि अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से खत्म हो रही है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "दूसरे देश तरह-तरह के लालच देकर हमारे फिल्ममेकर्स और स्टूडियोज को अमेरिका से दूर ले जा रहे हैं. हॉलीवुड और अमेरिका के कई इलाके तबाह हो रहे हैं. ये दूसरों देशों की एक सोची-समझी साजिश है और इसलिए ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.'
ट्रंप ने आगे कहा, "ये सिर्फ फिल्में नहीं, बल्कि एक तरह का प्रचार और प्रोगेगेंडा भी है. इसलिए मैंने डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव को तुरंत आदेश दिया है कि वे विदेशों में बनी सभी फिल्मों पर जो कि अमेरिका में आ रही हैं 100% टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू करें.' ट्रंप ने कहा 'हम चाहते हैं कि फिल्में फिर से अमेरिका में बनें!'
अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने X पर लिखा कि वे इस पर काम शुरू कर चुके हैं.
ट्रंप का यह कदम तब आया है, जब करीब एक महीने पहले चीन ने कहा था कि वो अमेरिकी फिल्मों के इंपोर्ट को "कुछ हद तक कम" करेगा. ये फैसला दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बीच लिया गया. ये अभी साफ नहीं है कि ये 100% टैरिफ उन प्रोडक्शन कंपनियों पर लागू होगा जो विदेशी हैं या अमेरिकी कंपनियां जो विदेश में फिल्में बना रही हैं.
10 अप्रैल को चीन की फिल्म प्रशासन ने एक बयान में कहा था कि अमेरिकी सरकार की ओर से चीन पर बेतहाशा टैरिफ लगाने की गलत कार्रवाई से घरेलू दर्शकों में अमेरिकी फिल्मों की अच्छी छवि और कम होगी.' ये बयान तब आया जब ट्रंप ने चीनी सामानों पर टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर दिया था.
ट्रंप ने जनवरी में दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से चीन के साथ ट्रेड वॉर छेड़ रखा है और वैश्विक टैरिफ लागू किए हैं, जिनसे बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है. चीन को छोड़कर, ट्रंप ने दर्जनों अन्य देशों पर लगाए गए अपने टैरिफ को जुलाई तक के लिए टाल दिया है.