ADVERTISEMENT

Twitter Outage: हजारों यूजर्स के लिए ट्विटर पड़ा रहा ठप, हफ्ते भर के अंदर दूसरा इंटरनल आउटेज

10,000 से ज्यादा लोगों ने वेबसाइट में गड़बड़ी को लेकर शिकायत की.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:08 AM IST, 07 Mar 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ट्विटर में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, एलन मस्क की ये कंपनी अभी हफ्ते भर पहले ही एक आउटेज से उबर रही थी कि एक बार फिर सोमवार को इंटरनल आउटेज की वजह से हजारों यूजर्स ने ट्विटर के सामान्य तरीके से काम नहीं करने की सूचना दी.

यूजर्स को मिल रहे 'ERROR' मैसेज

यूजर्स ने बताया कि जब वो ट्वीवट के अंदर किसी लिंक को क्लिक कर रहे हैं तो उन्हें 'ERROR' मैसेज आ रहा है. ट्विटर के सपोर्ट अकाउंट ने सोमवार को न्यूयॉर्क के दोपहर के समय के बाद लिखा कि 'हो सकता है कि ट्विटर के कुछ हिस्से अभी उम्मीद के मुताबिक काम न कर रहे हों, हमने एक अंदरूनी बदलाव किया है जिसके कुछ अनचाहे नतीजे मिले.'

एक घंटे से भी कम समय के बाद, कंपनी ने फिर से ट्वीट किया कि 'चीजें अब सामान्य रूप से काम कर रही हैं.' ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने जिन्होंने पिछले साल ही ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था, और अब तक अपनी कंपनी के आधे से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल चुके हैं, आउटेज के दौरान लिखा कि ये प्लेटफॉर्म एक भंगुर था.

वेबसाइट और सर्विस आउटेज को ट्रैक करने वाले डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 10,000 से ज्यादा लोगों ने वेबसाइट में गड़बड़ी को लेकर शिकायत की. कई यूजर्स रिपोर्ट के मुतबिक, ट्वीटडेक जो कंपनी की निगरानी और पोस्ट भेजने के लिए का मंच है, ये भी कई लोगों के लिए काम नहीं कर रहा था. न्यूयॉर्क के समय दोपहर 1 बजे के बाद ऐसी रिपोर्ट्स की संख्या 500 से कम हो गई.

पिछले हफ्ते, ट्विटर यूजर्स को अपने न्यूज फीड का हिस्सा लोड करने में समस्या हुई थी. कुछ को 'Following' टैब पर उनके सामान्य फी के बजाय "Welcome to Twitter" संदेश मिल रहा था. जबकि "For You" सेक्शन ठीक से काम कर रहा था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT