ADVERTISEMENT

US Debt Ceiling Bill: टल गया डिफॉल्ट, US कांग्रेस से डेट सीलिंग बिल पास, अब सीनेट पर निगाहें

इस बिल के पक्ष में 314 वोट पड़े, जबकि विरोध में 117 नेताओं ने वोट किया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:37 AM IST, 01 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

US Debt Ceiling Bill Passed: अमेरिका में डेट सीलिंग बिल, US कांग्रेस यानी संसद से पास हो गया है. डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों के समर्थन से बुधवार को राजकोषीय उत्तरदायित्व विधेयक (The Fiscal Responsibility Act) पारित हुआ. इसके पक्ष में 314 वोट पड़े, जबकि विरोध में 117 नेताओं ने वोट किया.

US कांग्रेस से बिल पास होने के बाद अब निगाहें सीनेट पर है, क्योंकि बिल को सीनेट से मंजूरी मिलना बाकी है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को सीनेट से भी बिल को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. उन्होंने सीनेट से अपील की है कि इस बिल के समर्थन में जल्द से जल्द वोट करें. दोनों पक्षों के नेता 48 घंटे के भीतर बिल को पास कराना चाहते हैं.

बता दें कि जो बाइडेन और स्पीकर मैककार्थी के बीच लंबी बातचीत के बाद डेट सीलिंग पर डील पक्की हो पाई थी. संसद से पास हुए इस बिल में कर्ज सीमा बढ़ाने और सरकार के खर्च को सीमित करने का प्रस्ताव है.

दोनों पार्टियों से मिला समर्थन

डेमोक्रेट और रिपब्लिकन, दोनों पार्टियों में से अधिकांश सदस्यों ने इस बिल का समर्थन किया. डेमोक्रेट्स ने इस बिल को 165-46 वोटों से सपोर्ट किया, जबकि रिपब्लिकन्स ने इस बिल को 149-71 वोटों से सपोर्ट किया.

डिफॉल्ट का खतरा टला!

US कांग्रेस में 314-117 वोटों से बिल पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'किसी भी पक्ष को वो 'सब कुछ' नहीं मिला, जो वे चाहते थे. ये शासन की जिम्मेदारी है. डेट डिफॉल्ट को रोकने के लिए बिल पास होना एक महत्वपूर्ण कदम है.'

डेट सीलिंग पर बिल तैयार होने को लेकर बाइडेन ने 'भरोसे के साथ बातचीत' के लिए स्पीकर मैककार्थी को धन्यवाद दिया और सीनेट से बिल पारित करने का आग्रह किया.

US कांग्रेस के बाद सीनेट में भी बिल को मंजूरी मिलने के बाद अगले 2 साल के लिए US की कर्ज सीमा को बढ़ा दी जाएगी. 1960 से अब तक अमेरिका में कर्ज-सीमा में 78 बार बदलाव किए जा चुके हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT