अमेरिका में होने वाले आम चुनावों में 2 महीने से भी कम समय बचा है. 5 नवंबर को अमेरिका में चुनाव होंगे. अब तमाम आम लोगों के साथ-साथ तमाम ख्यात नाम भी अपनी-अपनी पसंद के पक्ष में मुखर होने लगे हैं.
इस बीच पेंसिल्वेनिया में ट्रंप और हैरिस के बीच हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट कारोबारी एलन मस्क ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि डिबेट होस्ट ABC न्यूज डॉनल्ड ट्रंप के लिए निष्पक्ष नहीं था. जबकि कमला हैरिस ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया.
बहस के दौरान दोनों ही उम्मीदवारों ने कई मुद्दों को लेकर एक दूसरे को घेरा. एक तरफ जहां डॉनल्ड ट्रंप ने विदेश नीति, सीमा सुरक्षा और जंग के मु्द्दे पर कमला हैरिस पर वार किया तो दूसरी तरफ हैरिस ने भी बेरोजगारी और टैक्स जैसे मुद्दों पर ट्रंप को आड़े हाथों लिया.
90 मिनट तक चली इस बहस में गर्भपात, रूस-यूक्रेन जंग, इजरायल और मंदी जैसे मुद्दों पर भी जोर दिया गया.
एलन मस्क ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि होस्ट डॉनल्ड ट्रंप के लिए निष्पक्ष थे, हालांकि कमला हैरिस ने ज्यादातर लोगों की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब काम पूरा करने की बात आती है, तो ट्रंप काफी बेहतर काम करते हैं और ये मैं सिर्फ अच्छे लगने वाले शब्दों के तौर पर नहीं कह रहा हूं. आखिर अगर कमला हैरिस को बहुत बढ़िया काम करना ही था तो उन्होंने अब तक किया क्यों नहीं? बाइडेन कभी-कभार ही काम पर आते हैं, तो बेसिकली कमला हैरिस ही इनचार्ज हैं.'
मस्क ने आखिर में कहा, 'सवाल ये उठता है कि क्या आप मौजूदा ट्रेंड्स को 4 साल के लिए और जारी रखना चाहते हैं या आप बदलाव लाना चाहते हैं.'
इस बीच मशहूर अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट ने कमला हैरिस का समर्थन किया है. उन्होंने डिबेट के बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वाल्ज को वोट दूंगी. मैं हैरिस को वोट कर रही हूं क्योंकि वो अधिकारों के लिए लड़ती हैं.'