अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती जुलाई की फेड पॉलिसी में ही कर देनी चाहिए थी. US फेडरल रिजर्व के कई अधिकारियों का तो यही मानना है. बुधवार को प्रकाशित हालिया पॉलिसी मीटिंग के मिनट्स में ये सामने आया है. बता दें कि 30-31 जुलाई की पॉलिसी मीटिंग में दरों को स्थिर रखने पर फैसला लिया गया था.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फेड के कई सदस्यों ने देखा कि महंगाई के मोर्चे पर हालिया राहत और बेरोजगारी दर में ने भी ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट तक कम करने के लिए संभावित स्थिति बनाई थी या वे इस तरह के निर्णय का समर्थन कर सकते थे.
ज्यादातर सदस्यों ने देखा कि, यदि डेटा उम्मीद के मुताबिक आना जारी रहा, तो सितंबर में होने वाली अगली मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश रहेगी.
मीटिंग का रिकॉर्ड पॉलिसी मेकर्स के बीच एक उभरती भावना दिखाती है कि महंगाई और रोजगार लक्ष्यों को प्राप्त करने के उनके जोखिम अब लगभग बराबर हैं, भले ही कर्ज लेने की लागत दो दशक के उच्च स्तर पर बनी हुई है.
फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने 31 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कमिटी, दरों में कटौती शुरू करने से पहले इस बात पर 'ज्यादा कॉन्फिडेंस' की उम्मीद कर रही है कि महंगाई अपने 2% लक्ष्य की ओर बढ़ रही है.
मेजॉरिटी सदस्यों के मुताबिक, रोजगार लक्ष्य के लिए रिस्क बढ़ गए हैं और कई सदस्यों ने कहा कि महंगाई लक्ष्य के लिए रिस्क कम हो गए हैं. कुछ सदस्यों ने इस रिस्क पर ध्यान दिलाया कि लेबर मार्केट की स्थितियों में आगे धीरे-धीरे ढील देने से और अधिक गंभीर गिरावट हो सकती है.
मीटिंग के बाद प्रकाशित एक मंथली जॉब रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में जॉब ग्रोथ धीमी होकर 1,14,000 हो गई, जो इसी साल की पहली छमाही में औसत गति की करीब आधी है. बेरोजगारी दर भी बढ़कर 4.3% हो गई, जो अक्टूबर 2021 के बाद सबसे अधिक है.
पॉलिसी मेकर्स ने नोट किया कि महंगाई कम हो गई है और हाल के महीनों में 2% लक्ष्य की ओर कुछ और प्रगति हुई है. मिनट्स में कहा गया, 'लगभग सभी सदस्यों ने देखा कि हाल ही में महंगाई में कमी लाने वाले फैक्टर्स आने वाले महीनों में महंगाई पर दबाव डालना जारी रखेंगे.
फूड और एनर्जी को छोड़कर कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स जुलाई में 0.2% बढ़ा, और तीन महीने का वार्षिक डेटा (जो निकट अवधि के रुझान का संकेत है) फरवरी 2021 के बाद से सबसे कम, केवल 1.6% बढ़ा.
सितंबर में एक चौथाई अंकों (25 Basis Points) के रेट कट से महंगाई को बढ़ावा मिलने की संभावना नहीं है. इसे साबित करने के लिए जेरोम पॉवेल लेटेस्ट नंबर्स की ओर इशारा कर सकते हैं. फेड चेयरमैन, शुक्रवार को जैक्सन होल सम्मेलन में कैनसस सिटी फेड की ओर से आयोजित एक एनुअल सिम्पोजियम में इकोनॉमिक आउटलुक पर बोलने वाले हैं.
जॉब्स और महंगाई के आंकड़ों (July) के जारी होने के बाद से, कई फेड अधिकारियों ने कहा है कि वे उस समय के करीब हैं, जब दरों में कटौती का फैसला उचित होगा. वायदा बाजार अगली छमाही में करीब 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1% की कटौती का अनुमान लगा रहे हैं.
जैक्सन होल में फेडरल रिजर्व बैंक की अगुवाई में 22 से 24 अगस्त तक होने वाले वार्षिक सम्मेलन पर सबकी नजर है. इसमें दुनिया भर के देशों के केंद्रीय बैंकों के हेड पहुंचते हैं. कई देशों के इकोनॉमिस्ट्स और एनालिस्ट्स भी इस सिम्पोजियम में पहुंचते हैं. इस साल सम्मेलन की थीम 'मॉनेटरी पॉलिसी का ट्रांसमिशन और प्रभावशीलता का पुनर्मूल्यांकन' है.
इस सम्मेलन में दुनियाभर के बाजारों की नजर शुक्रवार को फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के संबोधन पर रहेगी, जो सितंबर में संभावित रेट कट का संकेत दे सकते हैं. एनालिस्ट्स का अनुमान है कि पॉवेल अगले महीने 25 BPS या 50 BPS तक की कटौती का संकेत दे सकते हैं.