अमेरिका ने चीन को झटका देते हुए वहां से इंपोर्टेड सामानों पर भारी टैक्स लगाने का फैसला लिया है. चुनावी अभियानों के बीच घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बाइडेन प्रशासन ने चीनी सामानों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 100% तक कर दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में देश को संबोधित करते हुए नए टैरिफ का ऐलान किया. बाइडेन के इस फैसले से सालाना 18 बिलियन डॉलर के ट्रेड पर असर पड़ सकता है. इससे दोनों देशों के बीच जारी ट्रेड वॉर और बढ़ने की आशंका है.
अमेरिका ने चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, बैटरी, सोलर सेल, स्टील-एल्यूमीनियम, मिनरल्स शामिल हैं. सबसे ज्यादा टैक्स इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर बढ़ाया गया है.
हालांकि ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, EVs पर टैरिफ बढ़ने से चीन को ज्यादा फर्क इसलिए नहीं पड़ेगा, क्योंकि ट्रंप के कार्यकाल (जब टैरिफ बढ़ाया गया था) से ही अमेरिकी बाजारों में चीन के EVs की हिस्सेदारी काफी कम हो गई. हालांकि बाकी चीजों पर बढ़े टैरिफ का असर चीन पर जरूर पड़ने वाला है.
अमेरिका ने चीन के EVs पर इंपोर्ट ड्यूटी को मौजूदा 25% से बढ़ाकर 100% कर दिया है.
EVs समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों में यूज होने वाले लीथियम बैटरी पर टैरिफ 7.5% से बढ़ा कर 25% कर दिया गया है.
क्रिटिकल मिनरल्स पर पहले जहां कोई टैक्स नहीं लगता था, उस पर अब 25% की इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जाएगी.
सेमीकंडक्टर और सोलर सेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 25% से बढ़ा कर दोगुनी यानी 50% कर दिया है.
स्टील, एल्युमीनियम पर टैरिफ पहले के 7.2% से बढ़ा कर 25% कर दी गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'मैं चीन के साथ के साथ फेयर कंपीटिशन चाहता हूं, कोई संघर्ष नहीं. वर्षों से, चीन की सरकार ने चीनी कंपनियों में पैसा डालकर धोखा दिया है, जो बाजार में सस्ते प्रोडक्ट्स लाती हैं और इससे नियमों के अनुसार काम करने वाले कंपीटिटर्स को नुकसान होता है.'
हम चीन या किसी और के खिलाफ 21वीं सदी की इकोनॉमिक कंपीटिशन जीतने के लिए मजबूत स्थिति में हैं क्योंकि हम फिर से अमेरिका में निवेश कर रहे हैं.जो बाइडेन, राष्ट्रपति, अमेरिका
उन्होंने कहा, 'मैं नए टैरिफ की घोषणा कर रहा हूं जो ये सुनिश्चित करेगा कि अमेरिकी वर्कर्स को अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिसेस के चलते पिछड़ना न पड़े.'
इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग यहां एक बड़ा मुद्दा बन गया है. कहा जा रहा है कि इसी मुद्दे पर मुखर रिपब्लिकन पार्टी के नेता डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) को काउंटर करने के लिए बाइडेन सरकार ने ये फैसला लिया.
ट्रंप ऐलान कर चुके हैं कि वे सत्ता में आए तो चीन से आयात पर 60% टैरिफ लगाएंगे. इस हिसाब से देखें तो चीन के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 100% टैरिफ, ट्रंप के ऐलान से भी ज्यादा है. चीन के साथ ट्रेड को लेकर आक्रामक दृष्टिकोण अमेरिकी वोटर्स के बीच लोकप्रिय बना हुआ है. ऐसे में टैरिफ में बढ़ोतरी को लेकर बाइडेन का मौजूदा कदम महत्वपूर्ण है.
(With Bloomberg & PTI inputs)