अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने का आदेश जारी कर दिया है. टैरिफ स्टील और एल्युमीनियम के सभी अमेरिकी इंपोर्ट्स पर व्यापक रूप से लागू होंगे, जिसमें कनाडा और मैक्सिको भी शामिल हैं, जो अमेरिका के लिए टॉप दो मेटल सप्लायर हैं. ये टैरिफ फिनिश्ड मेटल प्रोडक्ट्स पर भी लागू होगा, जिसका मकसद रूस और चीन जैसे देशों की ओर से मौजूदा ड्यूटीज को दरकिनार करने की कोशिशों पर लगाम लगाना है.
एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक ट्रंप अपनी इस कोशिश के बारे में बताते हैं कि इससे घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और अमेरिका में ज्यादा से ज्यादा ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी, लेकिन ये भी चेतावनी दी कि इससे मेटल के दाम बढ़ेंगे. नई दरें 4 मार्च से प्रभावी होंगी.
ट्रंप ने सोमवार को ओवल ऑफिस में इन फैसलों पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, "अनिवार्य रूप से, हम बिना किसी अपवाद के, सभी एल्यूमीनियम और सभी स्टील पर 25% टैरिफ लगा रहे हैं, और इसका मतलब ये होगा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बहुत सारे बिजनेस खुलने जा रहे हैं.' हालांकि ट्रंप ने संकेत दिया कि US-मेड एयरक्राफ्ट को ध्यान में रखते हुए वो ऑस्ट्रेलिया को एक छूट देने पर विचार कर सकते हैं.
ट्रंप का ये कदम चीन से आने वाले सामानों पर नए 10% टैरिफ के बाद आया है, कनाडा और मैक्सिको पर 25% टैरिफ को फिलहाल एक महीने के लिए टाल दिया गया है. बाकी देशों पर भी पारस्परिक टैरिफ लगाने की अमेरिकी की योजना है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी इंपोर्ट पर टैरिफ लगाने वाले देशों के खिलाफ पारस्परिक टैरिफ लगाने की अपनी धमकी भी दोहराई और कहा कि अगले दो दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार कारों और सेमीकंडक्टर्स के साथ-साथ दूसरे कई सेक्टर्स पर भी टैरिफ लगाने पर विचार करेगा.