ADVERTISEMENT

छंटनियों का दौर लौटा! वॉलमार्ट ने करीब 1,500 कर्मचारियों को टेक्नोलॉजी टीम से निकाला

इसके पहले फरवरी में पुनर्गठन के बाद ये ताजा कटौती की गई है, जब वॉलमार्ट ने कुछ नौकरियों में कटौती की थी और कर्मचारियों को अर्कांसस और कैलिफोर्निया में सेंट्रल ऑफिसेज में जाने के लिए कहा था.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:05 AM IST, 22 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनियों में छंटनी का दौर शुरू हो चुका है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अमेजन ने 100 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है, अब खबर है कि दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर वॉलमार्ट (Walmart Inc) अपने बेंटनविले, अर्कांसस में मौजूद हेडक्वार्टर से और बाकी ऑफिसेज से लोगों की छंटनी कर रही है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि वॉलमार्ट आर्थिक अस्थिरता से जूझ रही है, इसलिए लागत में कटौती के लिए हर कोशिश कर रही है, ये कदम भी उसी दिशा में उठाया गया है.

क्यों की जा रही है छंटनी

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि वॉलमार्ट करीब 1,500 लोगों पर छंटनी की कैंची चलाने वाली है, ये नौकरियां ग्लोबल टेक्नोलॉजी टीम से जाएंगी.

ब्लूमबर्ग न्यूज़ ने एक मेमो देखा है, जिसमें कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर सुरेश कुमार और वॉलमार्ट US के CEO जॉन फर्नर ने लिखा कि इन बदलावों का मकसद फैसले लेने की प्रक्रिया में तेजी लाना और जटिलताओं को कम करना है. उन्होंने कहा कि कुछ पदों को खत्म करने के अलावा वॉलमार्ट नए पदों को भी तैयार करेगा.

मेमो के मुताबिक, कंपनी तेजी से आगे बढ़ने और अधिक प्रभावी ढंग से अनुकूलन करने के लिए टेक्निकल टीम के स्ट्रक्चर को सरल बनाने की दिशा में काम कर रही है और वॉलमार्ट US स्टाफिंग में बदलाव का मकसद ज्यादा अधिक दक्षता पैदा करना है.

क्या ये टैरिफ का असर है?

वॉलमार्ट US में स्टोर ऑपरेशंस के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सेड्रिक क्लार्क ने एक अलग मेमो में कहा, "आज, स्टोर पूर्ति एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें कई संपर्क बिंदु होते हैं. इससे टकराव पैदा होता है," उन्होंने कहा कि डिजिटल ऑर्डर से जुड़े टकराव को दूर करने से ग्राहकों को मदद मिलेगी. वॉलमार्ट इन ऑर्डर को चलाने वाली कुछ भूमिकाओं में बदलाव कर रहा है.

कुमार और फर्नेर ने कहा कि कंपनी विज्ञापन बिजनेस की संरचना में भी बदलाव कर रही है. वॉलमार्ट की एक प्रवक्ता ने कहा ये बदलाव कंपनी की ग्रोथ की रणनीति को दर्शाते हैं, इसका टैरिफ से कोई लेना-देना नहीं है, इसके आगे उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

इसके पहले फरवरी में पुनर्गठन के बाद ये ताजा कटौती की गई है, जब वॉलमार्ट ने कुछ नौकरियों में कटौती की थी और कर्मचारियों को अर्कांसस और कैलिफोर्निया में सेंट्रल ऑफिसेज में जाने के लिए कहा था. कंपनी के पास लगभग 16 लाख अमेरिकी कर्मचारी हैं, जो इसे देश में सबसे बड़ा प्राइवेट एम्प्लॉयर बनाता है.

वॉलमार्ट ने हाल की तिमाहियों में अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन चेतावनी दी है कि हाई टैरिफ की वजह से कीमतें बढ़ने वाली हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT