ADVERTISEMENT

वॉरेन बफे का एक और बड़ा दान, $5.3 बिलियन के शेयर किए डोनेट

वॉरेन बफेट ने ऐलान किया है कि वो इस बार अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के 9.93 मिलियन क्लास-B शेयर गेट्स फाउंडेशन को डोनेट करेंगे जिसकी वैल्यू करीब $4 बिलियन होगी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:00 PM IST, 29 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स, वॉरेन बफेट ने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा डोनेट कर दिया है. ये डोनेशन उनकी सालाना डोनेशन योजना के तहत ही किया गया है. बफेट ने इस बार बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) समेत अपने परिवार से जुड़े 4 चैरिटेबल ट्रस्टो को अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के $5.3 बिलियन शेयर डोनेट करने का ऐलान किया है.

वॉरेन बफेट ने ऐलान किया है कि वो इस बार अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के 9.93 मिलियन क्लास-B शेयर गेट्स फाउंडेशन को डोनेट करेंगे जिसकी वैल्यू करीब $4 बिलियन होगी. आपको बता दें कि अबतक वॉरेन बफेट ने गेट्स फाउंडेशन को कुल $43 बिलियन के शेयर डोनेट किए हैं.

इसके साथ ही वो 9.93 लाख क्लास-B शेयर सुजैन थॉमसन बफेट फाउंडेशन को भी डोनेट करेंगे. इस संस्था को नाम उनकी स्वर्गीय पहली पत्नी के नाम पर रखा गया है. बफेट ने इस फाउंडेशन की शुरुआत हेल्थकेयर और एजुकेशन पर फोकस करने के लिए की थी.

पिछली बार की ही तरह इस बार भी वॉरेन बफेट अपने बच्चों के चैरिटेबल संस्थाओं को भी डोनेशन दे रहे हैं. इस बार वो 6.95-6.95 लाख शेयर इन तीनों फाउंडेशन को दे रहे हैं. इस संस्थाओं में हॉवर्ड जी बफेट फाउंडेशन (Howard G. Buffet Foundation), शेरवुड फाउंडेशन (Sherwood Foundation) और नोवो फाउंडेशन (NoVo Foundation) शामिल हैं.

93 साल के हो चुके वॉरेन बफेट ब्लूमबर्ग के बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और वो अपनी दौलत का 99%, अपने बच्चों के इन चैरिटेबल ट्रस्ट को दान करने योजना बना चुके हैं. 2006 से ही अपनी दौलत में से दान करते आ रहे बफेट ने बर्कशायर हैथवे में अपने आधे से ज्यादा शेयर डोनेट कर दिए हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT