ADVERTISEMENT

Trump Assassination Attempt: कौन है रयान राउथ, डॉनल्‍ड ट्रंप की हत्या के प्रयास में गिरफ्तार

58 वर्षीय संदिग्ध रयान वेस्ले राउथ को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल से AK-47 राइफल और एक गो-प्रो कैमरा भी बरामद किया गया है.
NDTV Profit हिंदीअक्षत मिश्रा
NDTV Profit हिंदी02:16 PM IST, 16 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ((Donald Trump) पर फिर हमला हुआ है. रविवार को फ्लोरिडा में हुए हत्या के प्रयास में ट्रंप बाल-बाल बच गए. ट्रंप के गोल्फ कोर्स की सीमा के पास सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने गोलीबारी के बाद 58 वर्षीय संदिग्ध रयान वेस्ले राउथ (Ryan Routh) को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल से AK-47 राइफल और एक गो-प्रो कैमरा भी बरामद किया गया है.

ट्रंप पर हुए हमले के जवाब में जब सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने गोलियां चलाईं, तो राउथ कथित तौर पर उस झाड़ी से बाहर निकल आया, जिसमें वो छिपा हुआ था और एक काली कार में भाग गया. सीक्रेट सर्विस ने बाद में आरोपी को एक हाईवे पर घेरकर अरेस्ट कर लिया.

रयान वेस्ले राउथ कौन है?

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, राउथ उत्तरी कैरोलिना ग्रीन्सबोरो से एक कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं. राउथ का कोई औपचारिक सैन्य बैकग्राउंड नहीं है, लेकिन उसने अतीत में सेना में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की थी, विशेष रूप से यूक्रेन में रूस के 2022 के आक्रमण के बाद. X पर एक पोस्ट में, राउथ ने यूक्रेन में "लड़ने और मरने" की इच्छा की घोषणा की थी.

अपराधी रहा है राउथ

बैकग्राउंड चेक करने पर पता चला 2002 में रयान ने ग्रीन्सबोरो में आटोमेटिक हथियार के साथ एक इमारत के अंदर खुद को बंद कर लिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा, 'ट्रंप गोलीबारी के बाद सुरक्षित हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT