सोना भले ही 1 लाख पहुंच गया, लेकिन इसको खरीदने की ललक में कोई कमी नहीं आई है, लोग आज भी सिक्के और गोल्ड बार खरीद रहे हैं. अक्षय तृतीया का मौका हर साल सोना खरीदने के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस बार 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. इस मौके पर कई बड़े ब्रैंड्स सोने और हीरे के गहनों पर शानदार छूट और ऑफर्स दे रहे हैं.
मालाबार गोल्ड 25% तक मेकिंग चार्ज में छूट दे रहा है. इसके साथ ही अनकट डायमंड और कीमती पत्थरों वाली ज्वेलरी पर भी 25% की छूट मिल रही है. अगर आप पहले से बुकिंग करते हैं, तो आपको फ्री सिल्वर कॉइन भी मिलेगा. आप कुल कीमत का सिर्फ 10% देकर अपनी ज्वेलरी बुक कर सकते हैं और बढ़ती कीमतों से बच सकते हैं. मालाबार का दावा है कि अंतिम कीमत या तो बुकिंग के समय की दर होगी या बाजार की मौजूदा दर, जो भी कम होगी, ताकि ग्राहकों को सबसे अच्छी डील मिल सके.
टाटा ग्रुप का ज्वेलरी ब्रैंड तनिष्क 19 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 20% तक की छूट दे रहा है. ये ऑफर उन लोगों के लिए शानदार है जो स्टाइलिश और भरोसेमंद गहने खरीदना चाहते हैं. इसमें गोल्ड स्टडेड, प्लैटिनम स्टडेड और डायमंड ज्वेलरी शामिल हैं.
कल्याण ज्वेलर्स अक्षय तृतीया पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. यहां गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 50% तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा, अगर आप पहले से बुकिंग करते हैं, तो मौजूदा सोने की दर को लॉक कर सकते हैं, जिससे कीमत बढ़ने का डर नहीं रहेगा. पुराने गोल्ड के बदले नई ज्वेलरी खरीदने का भी शानदार मौका है, जहां आपके पुराने गहनों की पूरी कीमत नई खरीद में शामिल की जाएगी.
रिलायंस ज्वेल्स भी इस खास मौके पर ऑफर दे रहा है. 5 मई 2025 तक सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 25% तक की छूट और डायमंड ज्वेलरी पर डायमंड वैल्यू और मेकिंग चार्ज मिलाकर 30% तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा, पुराने सोने पर 100% एक्सचेंज वैल्यू भी उपलब्ध है.
कैरटलेन के CEO सौमेन भौमिक ने कहा, 'अक्षय तृतीया साल का सबसे शुभ समय है, जब लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं. हमने सोल और लूना कलेक्शन लॉन्च किए हैं, जो खूबसूरत और हर दिन पहनने लायक डिजाइनों से भरे हैं. हम आकर्षक ऑफर्स, तेज डिलीवरी और नए डिजाइनों के साथ ज्वेलरी को और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस बार, हर 30,000 रुपये की खरीद पर 0.5 ग्राम का फ्री गोल्ड कॉइन दिया जा रहा है, जो अक्षय तृतीया को और खास बनाता है'
पेटीएम ने 'Golden Rush' नाम से एक खास कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत 500 रुपये या उससे ज्यादा के गोल्ड निवेश पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे. हर खरीद पर ट्रांजैक्शन वैल्यू का 5% पॉइंट्स के रूप में मिलेगा. ये पॉइंट्स एक डायनामिक लीडरबोर्ड में जुड़ेंगे, जहां टॉप पार्टिसिपेंट्स 100 ग्राम गोल्ड के प्राइज पूल से जीत सकते हैं.
अक्षय तृतीया 2025 सोना और ज्वेलरी खरीदने का शानदार मौका है. तनिष्क, मालाबार, कल्याण, रिलायंस और कैरटलेन जैसे ब्रांड्स के ऑफर्स के साथ आप अपने बजट में खूबसूरत गहने खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए पेटीएम का ऑफर भी आकर्षक है. खरीदने से पहले ब्रैंड्स की वेबसाइट या शोरूम पर लेटेस्ट ऑफर्स की जानकारी जरूर ले लें.