घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें नए आसमान पर पहुंच गई हैं. घरेल बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का अप्रैल वायदा 900 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेजी के साथ 91,065/10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है.
सोने की कीमतों में बढ़ोतरी लिहाज से मार्च का महीना काफी अच्छा रहा है. मार्च में सोना वायदा 4,736 रुपये प्रति 10 ग्राम मजबूत हुआ. नए वित्त वर्ष के पहले दिन ही सोने की कीमतों में जोरदार तेजी ने ट्रेडर्स का मनोबल काफी बढ़ा दिया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना वायदा ने 3,177 डॉलर प्रति आउंस का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. फिलहाल कॉमेक्स पर सोने का जून वायदा 8 डॉलर की बढ़त के साथ 3,158 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. 3,145.38 डॉलर का रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद स्पॉट गोल्ड भी 0.6% की तेजी के साथ $3,142.83 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.
इंडिया बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक 1 अप्रैल को सुबह 10:20 बजे सोने का रेट 89,330 रुपये प्रति 10 ग्राम है. देश के मेट्रो शहरों में सोने का क्या रेट चल रहा है, इस पर एक नजर डाल लेते हैं.
दिल्ली में सोने का रेट 89,020 रुपये
मुंबई में सोने का रेट 89,170 रुपये
कोलकाता में सोने का रेट 89,050 रुपये
बैंगलुरु में सोने का रेट 89,240 रुपये
चेन्नई में सोने का रेट 89,430 रुपये
सोने की कीमतों में इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह 2 अप्रैल से लागू होने वाला रेसिप्रोकल टैरिफ है. टैरिफ बढ़ने से महंगाई भी बढ़ेगी, ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला थमेगा और इकोनॉमी में मंदी आने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश की तलाश में सोने की ओर मुड़ रहे हैं. जियो पॉलिटिकल और आर्थिक अस्थिरता के खिलाफ सोने को एक हेज के रूप में देखा जाता है, जो कि कम ब्याज दर वाले माहौल में ज्यादा बेहतर रिटर्न देता है.