अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. कॉमेक्स पर सोना वायदा ने सोमवार को 2,616.60 डॉलर प्रति आउंस का लाइफ टाइम हाई बनाया है. सोने की कीमतों में ये तेजी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की कल से शुरू होने वाले बैठक से पहले देखी जा रही है.
बीते एक हफ्ते के दौरान सोने की कीमतें करीब 86 डॉलर प्रति आउंस या 3.3% तक बढ़ चुकी हैं. सोने की कीमतों में ये तेजी डॉलर की कमजोरी के चलते दिख रही है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यूरो की मजबूती के बाद पिछले सत्र में सोने ने नई ऊंचाई को छुआ, क्योंकि निवेशक को इस बात की उम्मीद है कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक गुरुवार में रेट कट के बाद अगली पॉलिसी में भी रेट कट करेगा.
साथ ही 18 सितंबर को फेडरल रिजर्व भी ब्याज दरों में कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा, हालांकि कई एनालिस्ट ने 50 बेसिस प्वाइंट रेट कट का भी अनुमान जताया है.
फेड की मॉनिटरी ढिलाई के बाद इस साल सोना करीब 25% तक बढ़ चुका है. इसके अलावा मिडिल ईस्ट और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के कारण सेंट्रल बैंक की खरीदारी और मजबूत मांग ने भी सोने की कीमतों को सपोर्ट किया है. इसके अलावा रिटेल निवेशकों की भी सोने में दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है.
IG एशिया के मार्केट स्ट्रैटिजिस्ट जूं रोंग येप ने कहा, PPI के आंकड़ों ने 'फेड के लिए आगे और ज्यादा आक्रामक कटौती पर विचार करने के लिए कुछ जगह छोड़ दी है. एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचना सोने के लिए व्यापक तेजी के ट्रेंड को मजबूत करता है. उन्होंने अनुमान जताया कि सोने की कीमतें 2,670 डॉलर प्रति आउंस तक जा सकती हैं.
पेप्परस्टोन ग्रुप के रिसर्च प्रमुख क्रिस वेस्टन ने कहा, 'फिलहाल सोने का इस्तेमाल पोर्टफोलियो में हेज के रूप में ज्यादा किया जा रहा है. उन्होंने गुरुवार की कमजोर लेबर मार्केट रिपोर्ट को एक संकेत के रूप में बताया कि फंड मैनेजर सोने को पैसा लगाने की जगह से ज्यादा देख सकते है, अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था और बिगड़ती है तो सोने का भाव और बढ़ेगा.'
चांदी कीमतों में भी तेजी है, कॉमेक्स पर चांदी 31.370 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गई है, जो कि 2 महीने की ऊंचाई है.