ADVERTISEMENT

Credit Card बंद कराने से पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

Credit Card बंद कराने से पहले ये जाने लें कि कहीं इससे नुकसान तो नहीं हो जाएगा. इस आर्टिकल में आपको मिलेगें हर सवाल के जवाब.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:54 PM IST, 25 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Credit Card: आज के समय में इमरजेंसी फंड होना बेहद जरूरी है. पता नहीं कब पैसों की जरूरत पड़ जाए. महीना खत्म होते-होते लोगों की सैलरी भी खत्म होने लगती है. और जब पैसों की जरूरत होती है तो फिर उधार लेकर काम चलाया जाता है. ऐसे स्थिति से निपटने के लिए एक अच्छा क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है. तो अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है और उसे बंद कराने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. हम आपको बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड को बंद करने में फायदा है या फिर इसे चालू रखने में.

सबसे पहले ये जानिए कि क्रेडिट कार्ड आपको पैसे खर्च करने की एक लिमिट देता है. महीने की किसी तारीख में स्टेटमेंट जारी होती है. और अमूमन स्टेटमेंट जारी होने के 20 से 25 दिन में खर्च किए गए पैसों को लौटाना होता है. ये क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल का एक सिंपल प्रोसेस है. समस्या तब आती है, जब खर्च किए गए पैसों को लौटा नहीं पाते हैं. बैंक की तरफ से भारी भरकम ब्याज और पैनल्टी फिर लगाई जाती है.

क्रेडिट कार्ड चालू रखने के फायदे

  • क्रेडिट कार्ड चालू रखने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपका क्रेडिट स्कोर का मीटर चलता रहता है. जिसे देखकर भविष्य में बैंक लोन देती हैं. ऐसे में अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते रहते हैं और समय से पैसा भरते हैं तो कम ब्याज पर लोन मिलने के चांस बने रहते हैं.

  • क्रेडिट कार्ड को लोग अक्सर रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए ही इश्यू कराते हैं. जैसे आप जानते हैं कि कई तरह के क्रेडिट कार्ड होते हैं. फ्यूल, शॉपिंग, ट्रैवलिंग सभी के लिए अलग नेचर के कार्ड लिए जा सकते हैं. मान लीजिए आप ट्रैवल ज्यादा करते हैं तो फ्यूल पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स आपके लिए बेहतर रहेंगे.

  • क्रेडिट कार्ड को इमर्जेंसी फंड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास 50 हजार की लिमिट है तो कभी भी जरूरत पड़ने पर इस अमाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब फंड आपके पास आ जाए तो उससे अपने कार्ड का बिल भर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड बंद करने के फायदे

  • क्रेडिट कार्ड बंद उन लोगों को कर देना चाहिए जो सारी लिमिट का इस्तेमाल कर लेते हैं. इससे सिबिल स्कोर तो खराब होता ही है, साथ में कर्ज के जाल में फंसने की भी संभावना रहती है.

  • अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं तो फिर कुछ कार्ड बंद कर देने चाहिए. जिससे कार्ड को मैनेज करना आसान हो जाएगा. ड्यू डेट भूलने की समस्या नहीं रहेगी.

  • हर क्रेडिट कार्ड की कुछ एनुअल फीस होती है. इसलिए अगर आप कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, पर उसे चालू रखने के लिए सालाना फीस दे रहे हैं तो फिर कार्ड को बंद कर देना ही फायदेमंद है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT