ADVERTISEMENT

ये हैं LIC की बेस्ट 5 इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍कीम, 10 साल में 4.5 गुना हो गया पैसा

रेटिंग एजेंसी CRISIL ने भी LIC म्‍यूचुअल फंड को औसत से बेहतर रेटिंग दी है. कंपनी के पास अच्छा खासा कस्टमर बेस है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:36 PM IST, 23 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

LIC Mutual Fund Best Scheme:  LIC म्यूचुअल फंड देश के म्यूचुअल फंड मार्केट की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में शामिल है. इसकी वजह ये है कंपनी की तमाम स्‍कीम ने लंबी अवधि में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. यह देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की सहयोगी कंपनी है.  LIC म्यूचुअल फंड की शुरुआत अप्रैल 1989 में हुई थी. तब से अब तक इसने अपनी रेटिंग को लगातार बेहतर बनाए रखा है. रेटिंग एजेंसी CRISIL ने भी एलआईसी म्‍यूचुअल फंड को औसत से बेहतर रेटिंग दी है. कंपनी के पास अच्छा खासा कस्टमर बेस है.

LIC म्यूचुअल फंड के पास इक्विटी, डेट और हाइब्रिड कैटेगरी की कई स्कीम हैं. हमने यहां पिछले प्रदर्शन के आधार पर कंपनी की ऐसी 5 स्कीम चुनी है, जिन्होंने सालाना 12 से 16% तक रिटर्न देकर 10 साल में निवेशकों का पैसा 5 गुना तक बढ़ाया है.

फंड के कुल एसेट्स 31 जुलाई 2023 तक 111 करोड़ रुपये थे, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2023 तक 1.47% था. इस स्‍कीम में कम से कम एकमुश्त (Lumpsum) निवेश 5000 रुपये किया जा सकता है, जबकि कम से कम SIP निवेश 1000 रुपये है.

फंड के कुल एसेट्स 31 जुलाई 2023 तक 952 करोड़ रुपये थे, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2023 तक 1.47% था. इस स्‍कीम में कम से कम एकमुश्त निवेश 500 रुपये किया जा सकता है, जबकि कम से कम SIP निवेश 1000 रुपये है.

फंड के कुल एसेट्स 31 जुलाई 2023 तक 57 करोड़ रुपये थे, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2023 तक 0.32% था. इस स्‍कीम में कम से कम एकमुश्त निवेश 5000 रुपये किया जा सकता है, जबकि कम से कम SIP निवेश 500 रुपये है.

फंड के कुल एसेट्स 31 जुलाई 2023 तक 1368 करोड़ रुपये थे, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2023 तक 1.39% था. इस स्‍कीम में कम से कम एकमुश्त निवेश 5000 रुपये किया जा सकता है, जबकि कम से कम SIP निवेश 1000 रुपये है.

इस फंड के कुल एसेट्स 31 जुलाई 2023 तक 856 करोड़ रुपये थे, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 30 जून 2023 तक 1.74% था. इस स्‍कीम में कम से कम एकमुश्त निवेश 5000 रुपये किया जा सकता है, जबकि कम से कम SIP निवेश 1000 रुपये है.

(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)

डिस्क्लेमर: ऊपर बताई गई किसी भी स्कीम को निवेश की सलाह के तौर पर न लिया जाए. ये सिर्फ एक तुलनात्मक अध्ययन है. इसलिए कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT