ADVERTISEMENT

अगस्त में ढाई गुना से ज्यादा बढ़ा इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश, AMFI ने जारी किए आंकड़े

इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटेगरी में लार्ज कैप फंड्स में आउटफ्लो का सिलसिला अगस्त में भी जारी रहा, लेकिन जुलाई के मुकाबले इस बार आउटफ्लो काफी कम है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी12:55 PM IST, 11 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) में निवेश में जबरदस्त तेजी आई है, पिछले महीने के मुकाबले ढाई गुना से ज्यादा उछला है. अगस्त में भी मिडकैप और स्मॉल कैप फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश आया है.

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में बढ़ा निवेश

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने अगस्त के लिए आंकड़े जारी किए हैं. इसके मुताबिक जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में नेट इनफ्लो 7,625.96 करोड़ रुपये तक गिर गया था, इसके मुकाबले अगस्त में नेट इनफ्लो 20,245.2 करोड़ रुपये रहा है. जून 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 8,637 करोड़ रुपये का निवेश आया था.

इक्विटी म्यूचुअल फंड कैटेगरी में लार्ज कैप फंड्स में आउटफ्लो का सिलसिला अगस्त में भी जारी रहा, लेकिन जुलाई के मुकाबले इस बार आउटफ्लो काफी कम है, जुलाई में 1,880 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला था. मल्टीकैप फंड्स में जुलाई के 2,500.5 करोड़ रुपये के मुकाबले अगस्त में 3,422.1 करोड़ रुपये का निवेश आया है.

मिडकैप-स्मॉल कैप में निवेश बढ़ा

मिड कैप फंड्स और स्मॉल कैप फंड्स पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. मिडकैप फंड्स में जुलाई में 1,623.33 करोड़ रुपये का इनफ्लो था, जबकि अगस्त में ये बढ़कर 2512.34 करोड़ रुपये हो गया है. स्मॉलकैप फंड्स ने इनफ्लो को मेनटेन रखा है, अगस्त में इनफ्लो 4,264.82 करोड़ रुपये रहा है, जुलाई में भी ये 4,171.44 करोड़ रुपये रहा था. यानी मिडकैप और स्मॉलकैप ने मिलकर करीब 6700 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है.

लार्जकैप से आउटफ्लो जारी

लिक्विड फंड्स में अगस्त में 26,823.7 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो रहा है, जबकि जुलाई में 51,938.4 करोड़ रुपये का निवेश आया था. क्रेडिट-रिस्क फंडों में लगातार पांचवें महीने 270.8 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला है. जो जुलाई में 166.3 करोड़ रुपये था.

अगस्त में इक्विटी और डेट के सभी म्यूचुअल फंड्स को मिलाकर देखें तो 14,385.9 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया. एक महीने पहले, स्कीम्स में 82,046.1 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखा गया था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT