ADVERTISEMENT

Rule of 7-3-2: 15 साल बाद दिखेगा SIP का मैजिक, हर 12 महीने में 50 लाख बढ़ेगी दौलत, जान लीजिए ये फॉर्मूला

कंपाउंडिंग के जरिए लंबी अवधि में आपकी दौलत तेजी से बढ़ती है. इसका सही फायदा उठाने के लिए धैर्य और अनुशासन की जरूरत होती है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:01 PM IST, 28 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

निवेश के जरिये वेल्थ क्रिएशन करना हो, तो कंपाउंडिंग एक सबसे जरूरी तरीका है. कंपाउंडिंग के जरिए आप अपनी छोटी-छोटी रकम के निवेश को बड़े फंड में तब्दील कर सकते हैं. अगर आप नियमित रूप से सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश करते हैं और कंपाउंडिंग के 7-3-2 नियम का पालन करते हैं, तो 15 साल बाद आपकी दौलत में हर साल 50 लाख रुपये का इजाफा हो सकता है. ये नियम आपको दिखाता है कि SIP और कंपाउंडिंग का सही इस्तेमाल करके आप अपने निवेश को कई गुना बढ़ा सकते हैं. जितना लंबा निवेश का समय, उतना बड़ा फायदा.

कंपाउंडिंग का मतलब

कंपाउंडिंग का मतलब ब्याज पर ब्याज या रिटर्न पर रिटर्न कमाना होता है. ये तब होता है जब आपका निवेश केवल आपके प्रिंसिपल अमाउंट पर ही नहीं बल्कि उस पर मिले ब्याज पर भी ब्याज कमाता है. कंपाउंडिंग के जरिए लंबी अवधि में आपकी दौलत तेजी से बढ़ती है. इसका सही फायदा उठाने के लिए धैर्य और अनुशासन की जरूरत होती है.

क्या है 7-3-2 का नियम?

7-3-2 का नियम कंपाउंडिंग का एक सरल और प्रभावी तरीका है जो निवेश को एक निश्चित अवधि में बड़ी रकम में बदलने में मदद करता है. ये नियम आपके निवेश को सरल बनाता है और एक दिशा देता है, जिससे आपको पता चलता है कि कितनी रकम, कितने समय के लिए निवेश करने पर आप अपने वित्तीय टार्गेट तक पहुंच सकते हैं. इस नियम के हिसाब से निवेश करने पर आपको शानदार रिटर्न मिल सकते हैं:

  1. 7 साल में पहले 50 लाख रुपये: अगर आप हर महीने 30 हजार रुपये SIP में निवेश करते हैं और सालाना 12% रिटर्न पाते हैं, तो 7 साल बाद आप 50 लाख रुपये का फंड तैयार कर लेंगे.

  2. अगले 3 साल में 50 लाख से 1 करोड़: अगले 3 साल में, यानी कुल 10 साल बाद, आपका निवेश 1 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.

  3. उसके बाद 2 साल में 1 करोड़ से 1.5 करोड़ : इसके बाद अगले केवल 2 साल में, आपकी दौलत 1.5 करोड़ रुपये तक हो जाएगी.

  4. 15 साल बाद हर साल 50 लाख रुपये का इजाफा : यहां से आपको कंपाउंडिंग का असली फायदा दिखने लगता है, और आपकी दौलत हर साल 50 लाख रुपये बढ़ने लगती है. यही है कंपाउंडिंग का मैजिक

धैर्य और अनुशासन से बनेगा काम

कंपाउंडिंग का लाभ उठाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप लंबे समय तक निवेश को बनाए रखें. कई बार बाजार में उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन SIP को जारी रखना जरूरी है. इसके अलावा अगर आप हर साल अपनी SIP की रकम में 10% की बढ़ोतरी करते हैं, तो आप अपने लक्ष्य को तेजी से हासिल कर सकते हैं. कंपाउंडिंग का असर शुरुआत में धीरे-धीरे दिखता है, लेकिन एक बार जब यह रफ्तार पकड़ लेता है, तो आपकी दौलत तेजी से बढ़ती है.

कंपाउंडिंग का पूरा लाभ उठाने के लिए टिप्स:

  • लंबी अवधि के लिए निवेश करें: कंपाउंडिंग का पूरा लाभ उठाने के लिए SIP को कम से कम 15 साल तक बनाए रखें.

  • हर साल बढ़ाएं निवेश: SIP में 10% स्टेप-अप का प्लान रखें ताकि आप तेजी से अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें.

  • धैर्य बनाए रखें: कंपाउंडिंग के नतीजे शुरुआत में धीमे हो सकते हैं, लेकिन समय के साथ यह जादुई तरीके से काम करता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT