ADVERTISEMENT

Best FD Rates in India: यहां FD पर मिलेगा 9% तक का ब्याज; SBI, PNB जैसे बड़े बैंकों के मुकाबले कहीं ज्यादा रिटर्न

अगर आप भी आने वाले दिनों में FD में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपको ये जान लेना चाहिए कि आपको सबसे बेहतर ब्याज कहां मिलेगा.
NDTV Profit हिंदीराघव वाधवा
NDTV Profit हिंदी09:07 PM IST, 22 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Best FD Interest Rates: भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पैसों की बचत करने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है. यहां निवेश (Investment) सुरक्षित रहता है. इसके साथ अच्छा रिटर्न मिलता है और इस स्कीम में खाता खोलना भी आसान होता है. फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में आप बैंक में तय अवधि के लिए एकमुश्त राशि डाल सकते हैं. अवधि के खत्म होने पर आपको अपनी ओर से निवेश की गई राशि के साथ ब्याज भी मिलता है.

अगर आप भी आने वाले दिनों में FD में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपको ये जान लेना चाहिए कि आपको सबसे बेहतर ब्याज कहां मिलेगा. देश में SBI, PNB जैसे बड़े बैंकों के मुकाबले स्मॉल फाइनेंस बैंकों में ज्यादा ब्याज मिलेगा. जहां SBI, PNB में FD पर आपको 7% तक का ब्याज मिलता है. वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंकों में 9% तक की दर से ब्याज कमा सकते हैं. आइए कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंकों में FDs पर ब्याज दर को जान लेते हैं.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • 9 महीने- 7.50%

  • 9 महीने 1 दिन से लेकर 12 महीने से कम- 7.00%

  • 12 महीने- 8.25%

  • 12 महीने 1 दिन से 560 दिन- 8.00%

  • 561 दिन से 990 दिन- 7.75%

  • 991 दिन से 60 महीने- 7.20%

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • 365 दिन से 699 दिन- 8.00%

  • 700 दिन से लेकर 2 साल से कम- 8.25%

  • 2 साल से 3 साल- 8.50%

  • 3 साल से ज्यादा से लेकर 4 साल से कम- 8.25%

  • 4 साल से 1499 दिन तक- 7.75%

  • 1500 दिन- 8.50%

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • 501 दिन- 8.75%

  • 502 दिन से 18 महीने- 7.85%

  • 18 महीने से 700 दिन- 7.90%

  • 701 दिन- 8.75%

  • 702 दिन से 1000 दिन- 7.90%

  • 1001 दिन- 9.00%

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • 6 महीने 1 दिन से 12 महीने- 7.25%

  • 12 महीने 1 दिन से 15 महीने- 7.85%

  • 15 महीने 1 दिन से 18 महीने से कम- 7.50%

  • 18 महीने- 8.00%

  • 18 महीने 1 दिन से 24 महीने- 7.75%

  • 24 महीने 1 दिन से 36 महीने- 7.50%

नोट: दी गईं ब्याज दरों की डिटेल इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों की वेबसाइट्स से ली गईं हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT