ADVERTISEMENT

बेस्ट रिटर्न देने वाली 7 म्यूचुअल फंड स्कीम, 5 साल में 4-5 गुना या उससे भी ज्यादा हो गए पैसे

FD, NSC या फिक्स्ड इनकम वाले दूसरे विकल्पों में पैसे डबल होने में 9 से 10 साल लग जाते हैं. लेकिन इक्विटी से जुड़े इनवेस्टमेंट ऑप्शन आपके पैसों को सिर्फ 5 साल में कई गुना कर सकते हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:52 AM IST, 15 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Equity Mutual Funds Highest Return in 5 Years: अगर आप बाजार में पैसे लगाने की योजना बनाते हैं तो आमतौर पर मन में यही रहता है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा रिटर्न (Return) मिल सकता है. FD, NSC या फिक्स्ड इनकम वाले दूसरे विकल्पों में पैसे डबल होने में 9 से 10 साल लग जाते हैं. लेकिन इक्विटी से जुड़े इनवेस्टमेंट (Investment) ऑप्शन आपके पैसों को सिर्फ 5 साल में कई गुना कर सकते हैं.

बाजार में ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम्स हैं, जिनमें निवेश करने वालों के पैसे पिछले 5 साल में 4-5 गुना या उससे भी ज्यादा हो गए हैं. इनमें सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए निवेश करने वालों को भी पिछले 5 साल में 40 से 50 फीसदी तक एन्युलाइज्ड रिटर्न मिला है. हम यहां ऐसे ही 7 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनका प्रदर्शन 5 साल में बेस्ट रहा है.

1. Quant Small Cap Fund

  • 5 साल में SIP पर सालाना रिटर्न: 50.29%

  • 5 साल में SIP पर एब्सॉल्यूट रिटर्न: 233.33%

  • 5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू: 9,99,998 रुपये

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न: 49.76%%

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न: 655.10%

  • 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश की 5 साल बाद वैल्‍यू: 7,55,102 रुपये

  • स्‍कीम लॉन्‍च डेट: 1 जनवरी, 2013

  • लॉन्च के बाद से औसत सालाना रिटर्न: 20.51%

  • कम से कम एकमुश्त निवेश: 5000 रुपये

  • कम से कम SIP निवेश: 1000 रुपये

  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM): 25,535 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)

  • एक्सपेंस रेशियो: 0.64% (31 अगस्त, 2024)

2. Bank of India Small Cap Fund

  • 5 साल में SIP पर सालाना रिटर्न : 40.89%

  • 5 साल में SIP पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 169.64%

  • 5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू : 8,08,924 रुपये

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 40.97%

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 457.69%

  • 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश की 5 साल बाद वैल्‍यू : 5,57,688 रुपये

  • स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 19 दिसंबर, 2018

  • लॉन्च के बाद से औसत सालाना रिटर्न : 34.79%

  • कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये

  • कम से कम SIP निवेश : 1000 रुपये

  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1422 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)

  • एक्सपेंस रेशियो : 0.54% (31 अगस्त, 2024)

3. Motilal Oswal Midcap

  • 5 साल में SIP पर सालाना रिटर्न : 43.83%

  • 5 साल में SIP पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 188.3%

  • 5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू : 8,64,912 रुपये

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 34.94%

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 348.16%

  • 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश की 5 साल बाद वैल्‍यू : 4,48,158 रुपये

  • स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 24 फरवरी, 2014

  • लॉन्च के बाद से औसत सालाना रिटर्न : 26.68%

  • कम से कम एकमुश्त निवेश : 500 रुपये

  • कम से कम SIP निवेश : 500 रुपये

  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 15,940 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)

  • एक्सपेंस रेशियो : 0.60% (31 अगस्त, 2024)

4. Bandhan Infrastructure Fund

  • 5 साल में SIP पर सालाना रिटर्न : 43.47%

  • 5 साल में SIP पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 185.94%

  • 5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू : 8,57,823 रुपये

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 33.42%

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 323.47%

  • 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश की 5 साल बाद वैल्‍यू : 4,23,474 रुपये

  • स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013

  • लॉन्च के बाद से औसत सालाना रिटर्न : 18.35%

  • कम से कम एकमुश्त निवेश : 1000 रुपये

  • कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये

  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1965 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)

  • एक्सपेंस रेशियो : 0.82% (31 अगस्त, 2024)

5. ICICI Prudential Infrastructure Fund

  • 5 साल में SIP पर सालाना रिटर्न : 42.92%

  • 5 साल में SIP पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 182.43%

  • 5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू : 8,47,280 रुपये

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 32.91%

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 315.46%

  • 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश की 5 साल बाद वैल्‍यू : 4,15,459 रुपये

  • स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013

  • लॉन्च के बाद से औसत सालाना रिटर्न : 18.89%

  • कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये

  • कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये

  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 6143 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)

  • एक्सपेंस रेशियो : 1.18% (31 अगस्त, 2024)

6. Nippon India Small Cap Fund

  • 5 साल में SIP पर सालाना रिटर्न : 42.95%

  • 5 साल में SIP पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 182.58%

  • 5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू : 8,47,735 रुपये

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 38.41%

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 408.84%

  • 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश की 5 साल बाद वैल्‍यू : 5,08,835 रुपये

  • स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013

  • लॉन्च के बाद से औसत सालाना रिटर्न : 28.18%

  • कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये

  • कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये

  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 61,000 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)

  • एक्सपेंस रेशियो : 0.65% (31 अगस्त, 2024)

7. Quant Mid Cap Fund

  • 5 साल में SIP पर सालाना रिटर्न : 40.18%

  • 5 साल में SIP पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 165.3%

  • 5000 रुपये मंथली SIP की 5 साल बाद वैल्‍यू : 7,95,894 रुपये

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर सालाना रिटर्न : 38.53%

  • 5 साल में एकमुश्त निवेश पर एब्सॉल्यूट रिटर्न : 411.14%

  • 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश की 5 साल बाद वैल्‍यू : 5,11,142 रुपये

  • स्‍कीम लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी, 2013

  • लॉन्च के बाद से औसत सालाना रिटर्न : 28.18%

  • कम से कम एकमुश्त निवेश : 5000 रुपये

  • कम से कम SIP निवेश : 100 रुपये

  • एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 61,000 करोड़ रुपये (31 अगस्त, 2024)

  • एक्सपेंस रेशियो : 0.65% (31 अगस्त, 2024)

  • (सोर्स : वैल्यू रिसर्च, AMFI)

ध्यान से करें इक्विटी फंड में निवेश का फैसला

म्यूचुअल फंड की लोकप्रियता निवेशकों में लगातार बढ़ी है. इसकी वजह है कि इनमें स्टॉक मार्केट की तरह ऊंचा रिटर्न मिल रहा है. अच्छी बात ये है कि सीधे शेयर में पैसे लगाने की तुलना में म्यूचुअल फंड में रिस्क कम होता है. म्यूचुअल फंड में पोर्टफोलियो का डायवर्सिफाई होना इसकी बड़ी वजह है.

इक्विटी फंड में अगर SIP के जरिये निवेश करें तो कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा भी मिलता है. लेकिन इसके बावजूद ये बात ध्यान में रखना जरूरी है कि इक्विटी में निवेश भले ही म्यूचुअल फंड और एसआईपी के जरिये किया जाए, उसमें मार्केट से जुड़ा रिस्क तो रहता ही है.

खास तौर पर स्मॉल कैप और मिड कैप फंड को ज्यादा जोखिम भरा माना जाता है. इसलिए निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले से अपनी रिस्क लेने की क्षमता को अच्छी तरह समझ लें और अपने निवेश सलाहकार से सलाह मशविरा भी कर लें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT