ADVERTISEMENT

EPFO 3.0 Explained: देश में कहीं भी, किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन और PF का पैसा! केंद्रीय मंत्री ने बताई पूरी बात

PF Withdrawal from ATM and UPI: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने EPFO 3.0 के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी12:21 PM IST, 07 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

EPFO 3.0 Explained: अगर आप भी देश के करीब 7 करोड़ नौकरीपेशा कर्मियों में से हैं तो PF से जुड़ी ये ये खबर आपके लिए बेहद खास है. केंद्र सरकार EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रही है, जिससे आप बिना किसी झंझट के, ठीक बैंक की तरह, अपने PF के पैसे निकाल सकेंगे. EPFO 3.0 के और भी कई फायदे होंगे.

सरकार मई या जून 2025 तक EPFO 3.0 लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके तहत एक नया EPFO 3.0 मोबाइल ऐप भी आएगा, जिससे आप अपना PF बैलेंस चेक कर सकेंगे, ट्रांजैक्शन ट्रैक कर सकेंगे और कभी भी अपने पैसे निकाल सकेंगे.

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बारे में विस्‍तार से जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा कि PF का पैसा या पेंशन का पैसा लोग कहीं भी किसी बैंक से आसानी से निकाल सकेंगे. क्‍लेम ट्रांसफर के लिए कोर्ट, कंपनी या अन्‍य दफ्तरों के चक्‍कर नहीं लगाने होंगे.

क्या है EPFO 3.0?

EPFO 3.0 एक आधुनिक डिजिटल सिस्टम है, जो EPFO को बैंक की तरह काम करने की सुविधा देगा. अब PF का पैसा निकालने के लिए किसी के पास जाने की जरूरत नहीं, सीधे ATM से पैसे निकालिए और अपनी जरूरतें पूरी कीजिए! इसके तहत,

  • आपका PF पैसा पूरी तरह से आपके कंट्रोल में होगा.

  • आप कभी भी, कहीं से भी ATM के जरिए अपने पैसे निकाल सकेंगे.

  • अब EPFO ऑफिस या कंपनी के HR से चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी.

  • डिजिटल माध्यम से आपके खाते की सारी जानकारी मिलेगी और ट्रांजैक्शन आसान होगा.

दफ्तरों के चक्‍कर काटने की जरूरत नहीं

केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने 6 मार्च, गुरुवार को कहा कि EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) जल्द ही EPFO 3.0 लॉन्च करेगा. इस नई सुविधा के तहत EPFO सब्सक्राइबर सीधे ATM से अपने PF के पैसे निकाल सकेंगे. अब आपको न तो दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे, न ही किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत होगी.

मांडविया ने कहा, 'EPFO अब बैंक की तरह काम करेगा. जैसे बैंक में UPI और ATM से पैसे निकाले जाते हैं, वैसे ही EPFO सब्सक्राइबर अपने UAN (Universal Account Number) के जरिए अपने PF का पैसा निकाल सकेंगे.'

EPFO 3.0 से क्या फायदे होंगे?

  • ATM से PF निकालने की सुविधा: अब EPFO सब्सक्राइबर को पैसे निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा. ठीक बैंक की तरह, आप ATM से अपने PF का पैसा निकाल सकते हैं.

  • कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं: अभी तक PF निकालने के लिए कई फॉर्म भरने पड़ते थे, HR से साइन करवाना पड़ता था, और फिर लंबा इंतजार करना पड़ता था. EPFO 3.0 के आने के बाद यह सब खत्म हो जाएगा.

  • बैंक जैसी सुविधा: अब आपको अपना PF अकाउंट बैंक की तरह ऑपरेट करने का मौका मिलेगा. यानी जितना पैसा आपका PF अकाउंट में जमा है, उतना आप कभी भी निकाल सकते हैं.

  • फास्ट ट्रांजैक्शन और डिजिटल अपडेट्स: EPFO अब पूरी तरह डिजिटल होने जा रहा है. आप अपने PF बैलेंस की जानकारी और ट्रांजैक्शन का स्टेटस मोबाइल ऐप के जरिए लाइव देख सकेंगे.

अब तक क्‍या सिस्‍टम है और क्‍या बदल जाएगा?

  • पहले PF निकालने में कई हफ्ते लग जाते थे, अब यह कुछ सेकंड में हो जाएगा.

  • पहले कंपनी छोड़ने के बाद PF निकालने में HR और ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब सीधे ATM से पैसा निकाल सकेंगे.

  • पहले PF का पैसा निकालने के लिए बहुत सारे फॉर्म भरने पड़ते थे, अब डिजिटल ट्रांजैक्शन होगा.

अगर आपने PF का पैसा निकालने में दिक्कतें झेली हैं या फिर अपने दोस्‍त-रिश्‍तेदारों से इन दिक्‍कतों के बारे में सुना है तो अब EPFO 3.0 से सारी परेशानी दूर होने जा रही है. हर नौकरीपेशा व्‍यक्ति के लिए ये एक बड़ी राहत की खबर है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT