फाइनेंस में रूल ऑफ 72 (Rule of 72) एक बहुत उपयोगी और तुरंत कैलकुलेट करने वाला फॉर्मूला है, जिसका इस्तेमाल आप इस बात का अनुमान लगाने में कर सकते हैं कि कितने सालाना रिटर्न पर किया गया निवेश कितने समय में डबल हो जाएगा.
आमतौर पर माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल जैसे कैलकुलेटर और स्प्रेडशीट प्रोग्राम में निवेश की गई राशि को डबल करने के लिए लगने वाले सटीक समय का सटीक कैलकुलेशन करने की सुविधा होती है, लेकिन अनुमानित समय का कैलकुलेशन चंद सेकंड में करने के लिए रूल ऑफ 72 का नियम काफी काम आता है.
ये रूल खास तौर से नए निवेशकों के लिए बेहद उपयोगी है, क्योंकि इसे समझना और इसके जरिए कैलकुलेशन करना बेहद आसान है.
फाइनेंस की दुनिया में रूल ऑफ 72 के अलावा रूल ऑफ 114 और रूल ऑफ 144 भी शामिल हैं. ये ऐसे फॉर्मूले हैं, जिनसे निवेश के तीन गुना या चार गुना होने में लगने वाले समय का कैलकुलेशन भी चंद सेकंड में किया जा सकता है.
फाइनेंशियल प्लानिंग की शुरुआत करते समय निवेशकों के मन में कई बार ये सवाल भी उठता है कि जिस लक्ष्य के लिए बचत कर रहे हैं, तय किए गए टाइम पीरियड में उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पर्याप्त बचत कर पाएंगे या नहीं. इसलिए फाइनेंस के इन नियमों या फॉर्मूला के बारे में जानकारी जरूरी है.
जिस तरह रूल ऑफ 72 से ये पता चलता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. उसी तरह रुल ऑफ 114 के जरिए ये पता कर सकते हैं कि कितने दिनों में आपका पैसा ट्रिपल यानी तीन गुना हो जाएगा. इसी तरह रुल ऑफ 144 बताता है कि आपका निवेश कितने दिनों में 4 गुना हो सकता है.
रूल ऑफ 72 : इसे एक्सपर्ट्स एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए ये तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. मान लीजिए आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें सालाना ब्याज 8% मिलता है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 से भाग देना होगा (72/8= 9) यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे.
रूल ऑफ 114 : अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके पैसे कितने दिनों में तीन गुने हो जाएंगे तो आप नियम 114 की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको 114 में ब्याज दर से भाग देना होगा. उदाहरण के लिए, अगर आपने 8 फीसदी सालाना ब्याज दर पर 1 लाख रुपये का निवेश किया है, तो 114/8 = 14.25 साल में आपके रुपये तीन गुने यानी 3 लाख हो जाएंगे. वहीं, अगर ब्याज दर 10 फीसदी हो तो पैसे तीन गुने करने में 11.4 साल ही लगेंगे.
रूल ऑफ 144 : ये फॉर्मूला बताता है कि आपके पैसे कितने समय में चार गुने हो जाएंगे. इसके लिए भी आपको 114 में ब्याज दर से भाग देना होगा. उदाहरण के लिए, अगर आपने 8 फीसदी सालाना ब्याज पर 1 लाख रुपये निवेश किए हैं तो 144/8 = 18 साल में आपके रुपये 4 गुने यानी 4 लाख हो जाएंगे. वहीं, ब्याज दर 12 फीसदी होने पर इसमें 12 साल ही लगेंगे.
(नियम 72, 114 और 144 के नतीजे लगभग सही आंकड़े देते हैं. लेकिन वास्तविक परिणामों में मामूली अंतर हो सकते हैं.)
5 साल में डबल करने के लिए कितना ब्याज जरूरी?
अगर आप 5 लाख रुपये निवेश करना चाहते हैं और आपको 5 साल बाद ही किसी काम पर करीब 10 लाख रुपये खर्च करने हैं, तो आपको ऐसी स्कीम तलाशनी पड़ेगी, जहां आपका निवेश 5 साल में डबल यानी 5 लाख से 10 लाख हो जाए. इसके लिए आपको ऐसी जगह निवेश करना होगा, जहां करीब 14.4 फीसदी सालाना ब्याज (72/14.4% = 5 साल) मिल रहा हो. फिलहाल ऐसी कोई स्मॉल सेविंग स्कीम या फिक्स्ड इनकम प्रोडक्ट नहीं है, जहां इतना ऊंचा रिटर्न मिल रहा हो. ऐसे में आपको इक्विटी में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड में निवेश पर विचार करना होगा.
10 साल में ट्रिपल करने के लिए कितना ब्याज जरूरी
अगर आप अपने पैसों को 7 से 8 साल में तीन गुना करना चाहते हैं, तो आपको ऐसी स्कीम तलाशनी पड़ेगी, जहां करीब 15 फीसदी सालाना रिटर्न (114/15% = 7.6 साल) मिल रहा हो या मिलने का अनुमान हो. इसके लिए भी आप इक्विटी म्यूचुअल फंड का विकल्प तलाश सकते हैं. नीचे हमने इन फॉर्मूलों के हिसाब से अलग-अलग रिटर्न की दरों पर निवेश के दोगुना, तीन गुना और चार गुना होने का कैलकुलेशन दिया है.