सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के बाद अब दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक PNB ने ग्राहकों के लिए लोन लेना सस्ता कर दिया है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने गुरुवार को रिटेल लोन पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की है. RBI की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद PNB ने ये कदम उठाया.
पंजाब नेशनल बैंक ने होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन पर ब्याज दरें घटाई हैं. PNB ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों को विविध वित्तीय विकल्प उपलब्ध कराने के लिए ये कदम उठाया गया है.
5 साल के अंतराल के बाद, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 फरवरी को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर इसे 6.25% कर दिया. रेपो रेट वो दर है, जिस पर अन्य बैंक RBI से कर्ज लेते हैं. उन्हें लोन सस्ता मिलता है तो ग्राहकों को भी बैंक इस कटौती का लाभ देते हैं.
PNB ने विभिन्न योजनाओं के तहत होम लोन की ब्याज दर घटाकर 8.15% कर दी है. अलग-अलग तरह के अन्य लोन पर भी ब्याज दरें घटाई गई है.
पारंपरिक होम लोन योजना के तहत ब्याज दर 8.15% सालाना से शुरू होगी, जिसमें प्रति लाख रुपये पर EMI 744 रुपये होगी.
कार लोन के मामले में, नई और पुरानी दोनों तरह की कारों के लिए ब्याज दर 8.50% सालाना से शुरू होगी, जिसमें प्रति लाख रुपये पर EMI 1,240 रुपये होगी.
सस्टेनेबल मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए, PNB ने कार लोन पर 0.05% की अतिरिक्त छूट दी है, जिससे ब्याज दर 8.50% सालाना से शुरू होगी और EMI 1,240 रुपये प्रति लाख रहेगी.
ग्राहक डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से भी 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. संशोधित ब्याज दर 11.25% सालाना से शुरू होगी.
PNB ने कहा कि ग्राहक बिना किसी कागजी कार्रवाई के भी लोन ले सकते हैं. बैंक के मुताबिक, 31 मार्च 2025 तक ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज से पूरी तरह छूट मिलेगी. PNB ने कहा कि ये नई दरें 10 फरवरी से प्रभावी होंगी. बता दें कि PNB से पहले, इसी महीने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी होम लोन सहित रिटेल लोन पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी.